ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बाइक स्किड होने से नहर में गिरे दो युवक, एक की मौत, दूसरा लापता

रविवार को सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बाइक स्कीड होने के कारण बाइक सवार दो युवक बीएसएल नहर में गिर गए. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है.

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 11:43 PM IST

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

मंडी: रविवार को सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बाइक स्कीड होने के कारण बाइक सवार दो युवक बीएसएल नहर में गिर गए. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बह गया है जो अभी तक लापता है.

जानकारी के अनुसार बुलेट सुंदरनगर से बग्गी की ओर जा रही थी, तभी उपमंडल बल्ह के दयारगी के पास बाइक लगभग 20 मीटर तक स्कीड हुई और बीएसएल नहर के साथ बने पैरिपट से टकराकर नगर में गिर गई. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बह गया है. मृतक युवक की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है.

एएसपी तरनजीत सिंह

डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक के बहने का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मंडी: रविवार को सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बाइक स्कीड होने के कारण बाइक सवार दो युवक बीएसएल नहर में गिर गए. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बह गया है जो अभी तक लापता है.

जानकारी के अनुसार बुलेट सुंदरनगर से बग्गी की ओर जा रही थी, तभी उपमंडल बल्ह के दयारगी के पास बाइक लगभग 20 मीटर तक स्कीड हुई और बीएसएल नहर के साथ बने पैरिपट से टकराकर नगर में गिर गई. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बह गया है. मृतक युवक की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है.

एएसपी तरनजीत सिंह

डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक के बहने का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

धनोटू-बग्गी मार्ग पर बुलेट मोटरसाइकिल स्कीड होने से नहर में गिरे दो युवक,
दयारगी के समीप पेश आया हादसा, एक युवक का शव बरामद,
दूसरा युवक लापता, मौके पर पहुँच जाँच में जुटी बल्ह पुलिस,
नहर से बरामद शव की महादेव निवासी विनीत कुमार के रूप में हुई शिनाख्त,
सिविल अस्पताल में रखा गया है मृतक युवक का शव,
अँधेरा होने के कारण लापता युवक को ढूढ़ने में आ रही दिक्कत, कल सुबह शुरू होगा सर्च अभियान,
डीएसपी तरनजीत सिंह ने दी जानकरी।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : सुंदरनगर की बीएसएल नहर में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा घटनाक्रम में रविवार देर शाम सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल स्कीड होने के कारण उस पर सवार दो युवक बीएसएल नहर में समा गए। वहीं हादसे में एक युवक का शव बरामद हो गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बहने के कारण लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम उपमंडल बल्ह के दयारगी के समीप एक बुलेट नंबर एचपी-31ए-6712 सुंदरनगर से बग्गी की ओर जा रहा था। इसी दौरान दयारगी के पास मोटरसाइकिल लगभग 20 मीटर तक स्कीड होने के कारण बीएसएल नहर के साथ बने पैरिपट से टकराकर उस पर सवार दो युवक नहर में समा गए। हादसे में एक युवक के शव को बरामद कर नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौका पर डीएसपी तरनजीत सिंह व बल्ह थाना पुलिस ने पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। हादसे में मृत युवक की पहचान विनय कुमार(29 वर्ष) पुत्र तारा सिंह निवासी गांव महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि बुलेट सवार दुसरा युवक नहर के बहाव में बहने के कारण लापता हो गया है। उन्होंने कहा कि लापता युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कल मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा। तरनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाइट : डीएसपी तरनजीत सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.