सराज/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के शिकावरी पंचायत के एक 36 साल के व्यक्ति की ढांक से गिरकर की मौत हो गई. मृतक की पहचान संत राम के रुप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. बता दें कि मृतक टेंट हाउस का व्यवसाय करता था. वहीं, इस घटना से पूरे सराज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संत राम पिछले कल अपने काम से अपनी गाड़ी में मंडी गया था. शाम को बगस्याड में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गाड़ी को बगस्याड में पार्क कर पैदल निकल पड़ा, लेकिन बगस्याड के जौला गाड़ के पास ढांक से गिर गया. दरअसल, अकेला और अंधेरे होने के कारण किसी को इस बात का पता नहीं चला. वहीं, सुबह अपने काम पर जा रहे बाहरी मजदूर की नजर खड्ड पर गई, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रधान को दी. स्थानीय प्रधान ने जंजैहली पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंचे पुलिस और पंचायत के प्रतिनिधियों ने शव को पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर लोगों के बयान दर्ज किए और पोस्टर्माटम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार सिर में गहरी चोट लगी है. कार्यकारी एसडीएम तहसीलदार थुनाग अमित कल्थाईक ने बताया कि मृतक परिवार को 25 हजार फौरी राहत दी गई है. संत राम घर का इकलौता कमाने वाला था.
ये भी पढ़ें: परवाणू में नशा मुक्ति केंद्र से भागी 13 लड़कियां, संचालक और कर्मचारियों पर बड़ा आरोप