सुंदरनगर/मंडीः कोरोना महामारी के चलते अभी तक लाखों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. भारत में भी मौत का आंकड़ा 1500 से अधिक पहुंच चुका है. जहां इस संकट में सरकार लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी और समाजसेवा से जुड़े लोग भी पीछे नहीं है और इस संकट की घड़ी के बीच युवा समाजसेवी आम जनता को अलग-अलग तरह से जागरूक कर रहे हैं.
इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर के युवा समाजसेवी निखिल चौहान अपने दोस्त गौरव के साथ मिल कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजारों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए पोस्टर बांटकर जागरूक कर रहे हैं.
गुरुवार को इन युवाओं द्वारा सुंदरनगर में 100 से अधिक दुकानदारों को पोस्टर वितरित किए और सभी दुकानदारों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान मत बेचें.
समाजसेवियों ने सभी लोगों से अपील कि है कि इस समय देश को आप की जरूरत है. इस संकट की घड़ी में देश के नागरिक होने के नाते अपने आसपास के बाजार व दुकानों में ऐसे पोस्टर बांट और सभी लोगों को जागरूक करें.
पढ़ेंः 3 दिन में 50 लाख की शराब पी गए बिलासपुरवासी, प्रतिदिन 5 घंटे खुल रहीं लिकर शॉप