ETV Bharat / state

मंडी में मीडिया कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन, डीसी मंडी ने कही ये बात - मीडिया की भूमिका

कार्यशाला के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन के साथ आपदा के समय रिपोर्टिंग में पेश आने वाली परेशानियों और उनके समाधान के बारे में विचार विमर्श किया. डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया सही तथ्यों के आधार पर जानकारी लोगों तक पहुंचाता है.

मंडी में मीडिया कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:11 PM IST

मंडी: जिला में आपदा प्राधिकरण ने मीडिया कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में आपदा के दौरान प्रशासन और मीडिया की भूमिका और चुनौतियों पर चर्चा की गई. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया .

कार्यशाला के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन के साथ आपदा के समय रिपोर्टिंग में पेश आने वाली परेशानियों और उनके समाधान के बारे में विचार विमर्श किया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया सही तथ्यों के आधार पर जानकारी लोगों तक पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया सबसे बड़ी चुनौती है. इसमें सही जानकारी के अभाव में लोग गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिससे समाज विरोधाभास पैदा होता है. इसी कारण लोगों के बीच रियल मीडिया की अहमियत ज्यादा है.

डीसी ने कहा कि आपदाओं के समय में इस तरह से रिपोर्ट हो कि आपदा आपदा ही रहे और न बढ़ जाए. कई बार छोटी-छोटी घटनाओं से भी एक बडे़ स्तर पर उसका असर होता है, ऐसा जल्दी में बिना किसी अधिकारिक पुष्टि के चलाई गई खबरों से होता है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय में सूचनाओं के सही विस्तारण के लिए एक खाका बनाया गया है. इसके तहत सही जानकारी प्रशासन देता है.

इस कार्यशाला में मुख्यअतिथि के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त मंडी श्रवण मांटा, उपनिदेश जन संपर्क विभाग कुमारी मंजुला, जन संपर्क अधिकारी सचिन संगर, एचपीयू शिमला के पत्रकारिता विभाग के चेयरमैन प्रो. शशी शर्मा और पत्रकार मुकेश राजपूत समेत कई मीडिया कर्मी मौजूद रहे.

मंडी में मीडिया कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में आरोपियों को सजा, कारावास के साथ भरना होगा हर्जाना

मंडी: जिला में आपदा प्राधिकरण ने मीडिया कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में आपदा के दौरान प्रशासन और मीडिया की भूमिका और चुनौतियों पर चर्चा की गई. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया .

कार्यशाला के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन के साथ आपदा के समय रिपोर्टिंग में पेश आने वाली परेशानियों और उनके समाधान के बारे में विचार विमर्श किया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया सही तथ्यों के आधार पर जानकारी लोगों तक पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया सबसे बड़ी चुनौती है. इसमें सही जानकारी के अभाव में लोग गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिससे समाज विरोधाभास पैदा होता है. इसी कारण लोगों के बीच रियल मीडिया की अहमियत ज्यादा है.

डीसी ने कहा कि आपदाओं के समय में इस तरह से रिपोर्ट हो कि आपदा आपदा ही रहे और न बढ़ जाए. कई बार छोटी-छोटी घटनाओं से भी एक बडे़ स्तर पर उसका असर होता है, ऐसा जल्दी में बिना किसी अधिकारिक पुष्टि के चलाई गई खबरों से होता है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय में सूचनाओं के सही विस्तारण के लिए एक खाका बनाया गया है. इसके तहत सही जानकारी प्रशासन देता है.

इस कार्यशाला में मुख्यअतिथि के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त मंडी श्रवण मांटा, उपनिदेश जन संपर्क विभाग कुमारी मंजुला, जन संपर्क अधिकारी सचिन संगर, एचपीयू शिमला के पत्रकारिता विभाग के चेयरमैन प्रो. शशी शर्मा और पत्रकार मुकेश राजपूत समेत कई मीडिया कर्मी मौजूद रहे.

मंडी में मीडिया कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में आरोपियों को सजा, कारावास के साथ भरना होगा हर्जाना

Intro:मंडी। आज का युग इतना आधुनिक हो गया है कि यदि सूचनाओं की बात की जाए तो आपको अपने फोन में सोशल मीडिया पर दुनिया भर की सूचनाएं मिल जाती हैं। लेकिन सोशल मीडिया में ज्यादातर लोग बिना सोचे समझ जानकारी को साझा कर देते हैं जिससे समाज में इसका दुष्प्रभाव फैलने लगता है। यही सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खामी है जो आज सरकार और मीडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने उभर रहा है।




Body:
खास कर जब कोई बड़ी आपदा आती है तो सोशल मीडिया से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होने का खतरा और भी बढ जाता हैं। इन्हीं सब परेशानियों पर चर्चा करने और इनका हल ढूंढने के लिए मंडी में जिला आपदा प्राधिकरण के द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय आपदा के दौरान प्रशासन व मीडिया की भूमिका और चुनौतियां रहा। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय शिमला के पत्रकारिता विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर शशी शर्मा और पत्रकार मुकेश राजपूत मौजूद रहे। कार्यशाला के अध्यक्ष डीसी मंडी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन के साथ आपदा के समय रिपोर्टिंग में पेश आने वाली परेशानियों व उनके समाधान के बारे में विचार विमर्श किया। कार्यशाला के अंत में सभी को संबोधित करते हुए डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया ही सही तथ्यों के आधार पर जानकारी लोगों तक पहुंचाता है। बताया कि आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती सोशल मीडिया है। जिसमें सही जानकारी के अभाव में लोग भटकाने वाली जानकारी शेयर कर रहे हैं। जिससे समाज विरोधाभास पैदा होता है। इसी कारण आज लोगों के बीच में रियल मीडिया की अहमियत ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपदाओं के समय में इस प्रकार से रिपोर्ट हो कि आपदा आपदा ही रहे और न बढ जाए। उन्होने कहा कि कई बार छोटी-छोटी घटनाओं से भी एक बहुत बडे़ स्तर पर उसका असर होता है। ऐसा जल्दी में बिना किसी अधिकारिक पुष्टि के चलाई गई खबरों से होता है। उन्होने कहा कि आपदा के समय में सूचनाओं के सही विस्तारण के लिए एक खाका बनाया गया है। जिसके तहत सटीक सूचना प्रशासन के द्वारा प्रदान की जाती है।


बाइट - ऋगवेद ठाकुर, डीसी मंडी




Conclusion:बता दें कि यह पहला मौका है जब इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करवाया गया जिसमें जिला प्रशासन और मीडिया के बीच में आपदा के समय में होने वाली गतिविधियों और चुनौतियों के बारे में खुल कर विचार विमर्श किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यअतिथि व विशेष अतिथियों के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त मंडी श्रवण मांटा, उपनिदेश जन संपर्क विभाग कुमारी मंजुला, जन संपर्क अधिकारी सचिन संगर व मीडिया कर्मी मौजूद रहे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.