ETV Bharat / state

महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम - दूषित पानी

मैंडी में लोगों को भारी बरसात में पिछले एक महीने से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में कई बार जल शक्ति विभाग को अवगत करवाने के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

Women
Women
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:21 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत मैंडी में लोगों को भारी बरसात में पिछले एक महीने से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में कई बार जल शक्ति विभाग को अवगत करवाने के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में महिलाओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सात दिनों में पानी की आपूर्ति बहाल करने का अल्टीमेटम दिया है.

इस अवधि में भी अगर नियमित तौर पर पानी की सप्लाई नहीं मिलती हैं तो महिलाएं सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगी. महिलाओं ने एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर को अवगत करवाया कि मैंडी पंचायत के तहत गांव रशोग व कमांद में करीब एक महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को बारिश के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को भारी बरसात में भी पानी की कमी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

महिलाओं ने बताया कि इसके बारे में कई बार जल शक्ति विभाग सहित 1100 नंबर पर भी शिकायत की गई, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इस कारण मजबूरन महिलाओं को एसडीएम ऑफिस जाना पड़ा. महिलाओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब भी अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगे.

वहीं, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने महिलाओं को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में जल शक्ति विभाग को तुरन्त प्रभाव से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. स्थानीय महिला का कहना है कि एक महीने से पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर लोगों को पीछे से ही सप्लाई नहीं आने की बात कह कर टाल देता है. यही नहीं पानी के टैंक की भी सफाई नहीं की जाती है, जिस कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है.

पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में कम बसें चलने से छात्र परेशान

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत मैंडी में लोगों को भारी बरसात में पिछले एक महीने से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में कई बार जल शक्ति विभाग को अवगत करवाने के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में महिलाओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सात दिनों में पानी की आपूर्ति बहाल करने का अल्टीमेटम दिया है.

इस अवधि में भी अगर नियमित तौर पर पानी की सप्लाई नहीं मिलती हैं तो महिलाएं सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगी. महिलाओं ने एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर को अवगत करवाया कि मैंडी पंचायत के तहत गांव रशोग व कमांद में करीब एक महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को बारिश के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को भारी बरसात में भी पानी की कमी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

महिलाओं ने बताया कि इसके बारे में कई बार जल शक्ति विभाग सहित 1100 नंबर पर भी शिकायत की गई, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इस कारण मजबूरन महिलाओं को एसडीएम ऑफिस जाना पड़ा. महिलाओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब भी अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगे.

वहीं, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने महिलाओं को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में जल शक्ति विभाग को तुरन्त प्रभाव से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. स्थानीय महिला का कहना है कि एक महीने से पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर लोगों को पीछे से ही सप्लाई नहीं आने की बात कह कर टाल देता है. यही नहीं पानी के टैंक की भी सफाई नहीं की जाती है, जिस कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है.

पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में कम बसें चलने से छात्र परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.