मंडी: शहरों और कस्बों में बाजारों से मास्क गायब होने पर सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज में स्थानीय महिलाओं ने घर पर मास्क बनाने का काम शुरू किया है. रोचक पहलु तो यह है कि यह महिलाएं निशुल्क लोगों को मास्क वितरित कर रही हैं.
सीएम जयराम के गृह क्षेत्र सिराज घाटी के सुधराणी गांव की हिमा देवी ने गांव की कुछ लड़कियों को साथ लेकर पिछले तीन दिनों से मास्क बनाने का काम शुरू किया है. हिमा देवी जिला परिषद सदस्य सन्त राम की पत्नी हैं और मन मे जज्बा लिए है कि कोरोना को हराना है.
हिमा देवी ने बताया कि कोरोना देवभूमि हिमाचल में दस्तक न दे, इससे पहले उसे हरा लिया जाए तो प्रदेश के लिए एक मिसाल होगी. हिमा देवी के साथ गांव की लड़कियां तनुजा, तेजा दुगल, कृष्णा, प्रीति राणा, वंदना और अन्य युवतियां भी मास्क बनाने का काम कर रही हैं.
हिमा देवी ने बताया कि उन्होंने तीन दिनों में शहबार, सोझा, उपला, खनेठी, पाणु और शरण गांव में 300 मास्क जरूरतमंदों को मुफ्त बांट चुके हैं. क्षेत्र में हिमा देवी और उनकी सहयोगी लड़कियों की हर जगह तारीफ की जा रही है. समाज सेवी हिमा देवी ने बताया कि उन्होंने बाजार से कपड़ा और जाली खरीदकर लाई हैं और इसके मास्क बनाएं जा रहे हैं.
उधर, जिला के सरकाघाट, नाचन, बल्ह और अन्य उपमंडलों में भी महिलाओं ने मास्क बनाकर इन्हें जरूरतमंदों को बांटने की मुहिम छेड़ी है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने समाजसेवी महिलाओं के प्रयासों की तारीफ की है और कहा है कि लोगों को इन महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए.