मंडीः सरकाघाट उपमंडल के बाहरू गांव की एक महिला को रंगड़ों ने काट लिया जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं, बिलासपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि महिला अपने ससुर के साथ घास काटने गई थी. इसी बीच वे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी. महिला पेड़ की टहनियों को हिलाकर आम उतारने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान आम के पेड़ पर बनी रंगड़ों की हांडी टूट कर नीचे गिर गई और रंगड़ों ने महिला पर हमला कर दिया.
रंगड़ों ने महिला को बुरी तरह से काट दिया. जिसके बाद महिला का ससुर उसे आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र सधोत ले गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे नेरचौक मंडी रेफर कर दिया. वहीं, नेरचौक में भी महिला की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे पीजीआई लेकर जा रहे थे, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे उपचार के लिए बिलासपुर जोनल अस्पताल ले गए, जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतका की पहचान ममता (33) के रूप में हुई है. मृतका अपने पीछे 9 साल का एक बेटा छोड़ गई है.
ये भी पढे़ं- 6 दशक बाद खीरगंगा में होगा शाही स्नान, सैंज से मणिकर्ण पहुंची देव यात्रा