करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग की पंचायत पोखी में जंगल में घास काटने गई 45 वर्षीय महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पोखी पंचायत के प्रधान ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.
जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह पोखी पंचायत के गांव वगशीण की 45 वर्षीय महिला चंद्रमणि पत्नी चमनलाल घास लेने जंगल गई थी. जहां उसका ढांक में घास काटते वक्त पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई. इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को सूचना मिली. तो स्थानीय लोगों सहित परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद महिला को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया.
ये भी पढ़ें- दूर-दूर तक नहीं कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना, पालमपुर-सोलन की हार पर करेंगे मंथन: सीएम
शव को परिजनों के हवाले करके आगामी कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी रंजन शर्मा का कहना है कि जंगल घास लेने गई का पांव फिसलने से मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई जारी है. पोखी पंचायत की उपप्रधान का कहना है कि गांव वगशीण की एक महिला चंद्रमणी जंगल घास काटने गई थी. इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरे नाले में गिर गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ंः- मंडी जिला के पधर में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, सीएम करेंगे अध्यक्षता