करसोग : उपमंडल के चुराग के पास सनोटी गांव में दिन दिहाड़े एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि सनोटी में चुराग नागड़ा सड़क पर दोपहर बाद साथ लगती बेकरी की दुकान में काम करने वालों ने सड़क के किनारे झाड़ियों के बीच सवा तीन बजे एक महिला को पेट के बल लेटी हुई देखा. महिला खून से लथपथ थी. जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पंचायत के प्रधान को दी. जिस पर प्रधान मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना करसोग को दी गई.
आधा घंटे के अंतराल में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद महिला के परिजनों का इंतजार किया गया. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिती में घर के अंदर की तलाशी ली. इसके बाद मौके पर से महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान भी दर्ज किए. इसके साथ मौके पर और भी साक्ष्य जुटाए गए. सड़क पर पड़े खून के सैंपल भी एकत्रित किए.
महिला का नाम बिमला देवी बताया जा रहा है. महिला के पति का देहांत हो चुका है. महिला के भाई कौलराम ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि उसकी बहन को पहले सड़क में फेंका गया जिसके बाद महिला के शव को घसीटकर सड़क के किनारे झाड़ियों के बीच डाला गया. जिसके निशान सड़क पर साफ नजर आ रहे.
वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि दोपहर बाद करीब ढाई बजे महिला को देखा गया. डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि सनोटी गांव में महिला का शव मिला है. जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद: कांग्रेस ने किन्नौर और लाहौल स्पीति के बॉर्डर पर गश्त बढ़ाने की उठाई मांग