ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, घरों और दुकानों में घुसा पानी - heavy rain in sundernagar

सुंदरनगर में जोरदार बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. विधायक राकेश जम्वाल ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने कहा जिन्हें नुकसान हुआ उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.

heavy rain in sundernagar
घरों और दुकानों में घुसा पानी.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:29 PM IST

सुंदरनगर: गुरुवार को तेज बारिश के कारण दुकानों और घरों में पानी घुस गया. बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. पानी घुसने के कारण लोगों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, विधायक राकेश जम्वाल ने भी लोगों से मुलाकात की.

शहर से गुजरने वाले एनएच -21 चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर रेस्ट हाउस चौक पर निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग से बंद पड़ी नालियों के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. इस दौरान एक घर में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला और दो छोटी बच्चियां इसकी चपेट में आकर फंस गई. इन्हें लोगों ने बाहर निकाला. मूसलाधार बारिश के कारण अधिकतर क्षेत्रों में जलभराव हुआ और लोगों को परेशान होना पड़ा. वहीं, इस जलभराव के कारण मौके पर मौजूद एक बीज विक्रेता की दुकान को भी नुकसान पहुंचा.

वीडियो.

मौके पर पहुंचे विधायक

मौके पर विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रभावितों के नुकसान का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि एक घर और दुकान में पानी घुसने काफी नुकसान पहुंचा है. प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि रेस्ट हाउस चौक में लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस नुकसान का कारण पिछले कुछ महीनों से चले हुए अंडरग्राउंड रास्ते के निर्माण कार्य है. उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन की लेटलतीफी जगजाहिर हो गई. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन जल्द रेस्ट हाउस चौक पर लोगों के घरों में पानी घुसने से पहुंच रहे नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :प्रदेश में कोरोना से 20वीं मौत, इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज करवाने आया था व्यक्ति

सुंदरनगर: गुरुवार को तेज बारिश के कारण दुकानों और घरों में पानी घुस गया. बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. पानी घुसने के कारण लोगों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, विधायक राकेश जम्वाल ने भी लोगों से मुलाकात की.

शहर से गुजरने वाले एनएच -21 चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर रेस्ट हाउस चौक पर निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग से बंद पड़ी नालियों के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. इस दौरान एक घर में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला और दो छोटी बच्चियां इसकी चपेट में आकर फंस गई. इन्हें लोगों ने बाहर निकाला. मूसलाधार बारिश के कारण अधिकतर क्षेत्रों में जलभराव हुआ और लोगों को परेशान होना पड़ा. वहीं, इस जलभराव के कारण मौके पर मौजूद एक बीज विक्रेता की दुकान को भी नुकसान पहुंचा.

वीडियो.

मौके पर पहुंचे विधायक

मौके पर विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रभावितों के नुकसान का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि एक घर और दुकान में पानी घुसने काफी नुकसान पहुंचा है. प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि रेस्ट हाउस चौक में लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस नुकसान का कारण पिछले कुछ महीनों से चले हुए अंडरग्राउंड रास्ते के निर्माण कार्य है. उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन की लेटलतीफी जगजाहिर हो गई. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन जल्द रेस्ट हाउस चौक पर लोगों के घरों में पानी घुसने से पहुंच रहे नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :प्रदेश में कोरोना से 20वीं मौत, इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज करवाने आया था व्यक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.