मंडी: भारी बारिश के कारण पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ गया है. डैम में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बीबीएमबी प्रबंधन ने मंडी जिला समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है.
हालांकि अभी तक डैम से पानी छोड़ने को लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन बावजूद इसके आम जनता को चौकस किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. बीबीएमबी प्रबंधन ने मंडी जिला के अलावा हमीरपुर व कांगड़ा जिला प्रशासन के साथ आम जनता को अलर्ट किया है.
बारिश के चलते पंडोह डैम में जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. ऐसे में यदि एकाएक जल स्तर बढ़ता है तो नियमानुसार 24 घंटे पहले सूचना जारी करने के बाद डैम से पानी छोड़ा सकता है. अलर्ट के जरिये ब्यास किनारे अस्थायी तौर पर बनाई गई बस्तियों को खाली करने की हिदायत दी गई है.
इसके अलावा घुमंतू गुज्जरों को भी ब्यास किनारे वाले इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है. बीबीएमबी प्रबंधन ने जनता से आग्रह किया है कि नदी किनारे न जाएं. बीबीएमबी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि पंडोह डैम में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि एक जुलाई से मानसून सीजन शुरू होगा. ऐसे में डैम में जल स्तर बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व सूचना के बाद ही डैम से पानी छोड़ा जाएगा.