मंडी: विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में मंडी जिला समेत मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद गिरा है. यहां बात की जाए मंडी जिला के कुल 1125 बूथों की तो मात्र 17 बूथों में कांग्रेस लीड बना पाई है. जबकि अन्य 1117 बूथों पर भाजपा का ही दबदबा रहा है. अधिकतर बूथों पर लीड के चलते ही मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने 4.05 लाख मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.
मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत जिला मंडी के आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो यहां भी कई विधानसभा क्षेत्रों में एक भी बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी लीड नहीं बना पाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय अपने गृह विधानसभा सदर में भी बुरी तरह पिछड़ गए. यहां कांग्रेस को मात्र एक बूथ में लीड मिली है. जबकि भाजपा ने 104 बूथों में बढ़त बनाई है. आश्रय अपने बूथ में भी बढ़त नहीं बना सके. करसोग विधानसभा में भी कांग्रेस एक बूथ पर आगे रहा. जबकि भाजपा ने 104 बूथों में दबदबा कायम किया.
नाचन विधानसभा में भाजपा ने 113 बूथों, जबकि कांग्रेस मात्र सात बूथों में ही आगे रही. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर की गृह विधानसभा सराज में भाजपा ने 129 बूथों में लीड हासिल की. जबकि कांग्रेस एक ही बूथ में बढ़त ले पाई. द्रंग विस क्षेत्र के सभी 128 बूथों में से पांच बूथो पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई, जबिक बाकी बूथों पर भाजपा ने कब्जा किया. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर में एक ही बूथ पर कांग्रेस बढ़त बना पाई है.
यही हाल बल्ह व सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बूथों में रहा. यहां कांग्रेस किसी भी बूथ पर बढ़त नहीं बना पाई. सुंदरनगर में 107 बूथों में भाजपा ने और सिर्फ एक बूथ पर कांग्रेस आगे रही. अगर बात की जाए भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के गृह विधानसभा क्षेत्र की तो यहां भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 130 से 129 बूथों में बढ़त बनाई है. जबकि कांग्रेस मात्र एक बूथ में आगे रही. कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा केवल एक मतदान केंद्र मंझारनू-2 में ही 58 मतों की बढ़त ले पाए.
वहीं, राम स्वरूप शर्मा को उनके अपने मतदान केंद्र जलपेहड़ से 239 मतों की बढ़त हासिल हुई. जबकि स्थानीय विधायक प्रकाश राणा के मतदान केंद्र गोलवां से राम स्वरूप शर्मा को 266 मतों की बढ़त हासिल हुई. पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर के मतदान केंद्र मंझारनू-1 से भी राम स्वरूप शर्मा को 226 मतों की बढ़त हासिल हुई. राम स्वरूप शर्मा को सबसे अधिक बढ़त क्षेत्र के मसौली मतदान केंद्र से मिली. यहां से राम स्वरूप शर्मा को 426 मतों की बढ़त हासिल हुई.
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को 647189 मत मिले हैं. उन्होंने 4.05 लाख मतों की लीड मिली है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को 241730 मत मील हैं. रामस्वरूप शर्मा मंडी सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं.