ETV Bharat / state

वन अधिकारों को वापस लेने के लिए अड़े ग्रामीण, कहा: पांच साल पहले हुई गलती में हो सुधार - वन विभाग

मंडी जिला में वन विभाग की एफआरसी के सदस्यों की गलती के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 2014 में हुई गलती से ग्रामीणों के वन अधिकार समाप्त हो गए हैं.

डीसी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 11:53 PM IST

मंडी: जिला मंडी में वन अधिकारों को वापिस हासिल करने के लिए शुक्रवार को 25 पंचायतों के करीब 200 एफआरसी सदस्यों ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वनों के अधिकार मिले थे, लेकिन साल 2014 में वन विभाग की एफआरसी के सदस्यों ने गलती से क, ख और ग फॉर्म भरवाए थे. बता दें कि इन फॉर्म भरने का मतलब था कि लोगों ने वनों से मिलने वाले उनके अधिकारों को स्वेच्छा से त्याग दिया है, जबकि इस फॉर्म के बारे में उस वक्त लोगों को कुछ और बताया गया था.

वीडियो

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग वन संपदा पर ही निर्भर हैं, लेकिन ग्रामीणों को इन अधिकारों से वंचित कर दिया गया. जिस वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से 2014 में हुई गलती को जल्द सुधारकर सभी अधिकारों को दोबारा लागू करने की मांग की है.

वन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक अक्षय जसरोटिया ने बताया कि प्रशासन को समय रहते इस भूल को सुधारने की जरूरत है. वनों से मिलने वाले अधिकारों के बिना ग्रामीण परिवेश की कल्पना नहीं की जा सकती. अक्षय जसरोटिया के अनुसार डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीणों की तरफ से पेश किए गए अपने अधिकारों के दावों पर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

मंडी: जिला मंडी में वन अधिकारों को वापिस हासिल करने के लिए शुक्रवार को 25 पंचायतों के करीब 200 एफआरसी सदस्यों ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वनों के अधिकार मिले थे, लेकिन साल 2014 में वन विभाग की एफआरसी के सदस्यों ने गलती से क, ख और ग फॉर्म भरवाए थे. बता दें कि इन फॉर्म भरने का मतलब था कि लोगों ने वनों से मिलने वाले उनके अधिकारों को स्वेच्छा से त्याग दिया है, जबकि इस फॉर्म के बारे में उस वक्त लोगों को कुछ और बताया गया था.

वीडियो

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग वन संपदा पर ही निर्भर हैं, लेकिन ग्रामीणों को इन अधिकारों से वंचित कर दिया गया. जिस वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से 2014 में हुई गलती को जल्द सुधारकर सभी अधिकारों को दोबारा लागू करने की मांग की है.

वन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक अक्षय जसरोटिया ने बताया कि प्रशासन को समय रहते इस भूल को सुधारने की जरूरत है. वनों से मिलने वाले अधिकारों के बिना ग्रामीण परिवेश की कल्पना नहीं की जा सकती. अक्षय जसरोटिया के अनुसार डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीणों की तरफ से पेश किए गए अपने अधिकारों के दावों पर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

Intro:मंडी। 2014 में गलती से छिने गए वन अधिकारों को वापिस हासिल करने के लिए आज 25 पंचायतों की 200 एफआरसी के सदस्यों ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा और इन अधिकारों को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग उठाई।


Body:डीसी से मिलने आए ग्रामीणों ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत उन्हें वनों के जो अधिकार मिले थे उन्हें 2014 में गलती से छिन लिया गया था। उस वक्त गांवों में बनी वन विभाग की एफआरसी के सदस्यों से गलती से क, ख और ग फार्म भरवाए गए थे। इन फार्म भरने का मतलब था कि लोगों ने वनों से मिलने वाले उनके अधिकारों को स्वेच्छा से त्याग दिया है जबकि इस फार्म के बारे में उस वक्त लोगों को कुछ और बताया गया था। ग्रामीण काहन सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग वनों पर आश्रित हैं लेकिन अब इन्हें इन अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। इस कारण इन्हें जीवन यापन करने में परेशानी पेश आ रही है। इन्होंने प्रशासन व सरकार से 2014 में हुई गलती को जल्द सुधारकर सभी अधिकारों को दोबारा लागू करने की मांग उठाई है।


बाइट - काहन सिंह ठाकुर, ग्रामीण





Conclusion:वन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक अक्षय जसरोटिया ने बताया कि समय रहते इस भूल को सुधारने की जरूरत है क्योंकि वनों से मिलने वाले अधिकारों के बीना ग्रामीण परिवेश की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस लड़ाई को लड़ा जा रहा है और अब यह अपने मुकाम की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। अक्षय जसरोटिया के अनुसार डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीणों की तरफ से पेश किए गए अपने अधिकारों के दावों पर जल्द कार्रवाही का भरोसा दिलाया है।

Last Updated : Sep 20, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.