ETV Bharat / state

अब सड़कों पर नहीं घूमेंगे बेसहारा पशु, करसोग के सेरी बंगलों में गौसदन बनकर तैयार - meeting with officials

करसोग पहुंचे गौसेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में 200 से 300 बेसहारा पशुओं के लिए और गौसदन का निर्माण होगा.

अब सड़कों पर नहीं घूमेंगे बेसहारा पशु
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:12 AM IST

करसोग/मंडी: करसोग के सेरी बंगलों में 9 लाख की लागत से गौसदन बनकर तैयार हो गया है. मंगलवार को करसोग में गौसेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने एसडीएम सहित कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गौसदन को 15 दिन में शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं.

वीडियो

बैठक में अधिकारियों को गौसदन कमेटी का गठन करने को भी कहा गया है और पशु पालन विभाग को कमेटी बनते ही पंजीकरण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सेरी बंगलों गौसदन में 25 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी. जैसे ही गौसदन शुरू होगा इसके लिए गौसदन आयोग की ओर से 50 हजार के चारे की भी व्यवस्था की जाएगी.

करसोग में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से यहां के किसान भी काफी परेशान है. बेसहारा पशु खेतों में घुस कर फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसानों को हर साल लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने गौसेवा आयोग का गठन किया गया है. जिससे कोई भी बेसहारा गौवंश खुले आसमान के नीचे कडकती ठंड में न रहे और किसानों की फसलें भी नष्ट होने से बच सकें.

गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने स्वंय सेवी संगठनों से भी करसोग मे गौ सदन के लिए स्थान देखने को कहा है, जहां 200 से 300 गौवंशों को रखने की व्यवस्था की जा सके. इस अवसर पर समाजसेवियों ने ग्राम पंचायत मैन्डी के चैंरा गांव में सैकंडों वीघा भूमि पर गौ सदन के निर्माण किए जाने की बात कही है.

गौसेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि सेरी बगलों में जल्द गौ सदन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त गौ वंश को आश्रय देने के लिए और गौ सदनों का भी निर्माण किया जाएगा.

करसोग/मंडी: करसोग के सेरी बंगलों में 9 लाख की लागत से गौसदन बनकर तैयार हो गया है. मंगलवार को करसोग में गौसेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने एसडीएम सहित कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गौसदन को 15 दिन में शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं.

वीडियो

बैठक में अधिकारियों को गौसदन कमेटी का गठन करने को भी कहा गया है और पशु पालन विभाग को कमेटी बनते ही पंजीकरण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सेरी बंगलों गौसदन में 25 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी. जैसे ही गौसदन शुरू होगा इसके लिए गौसदन आयोग की ओर से 50 हजार के चारे की भी व्यवस्था की जाएगी.

करसोग में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से यहां के किसान भी काफी परेशान है. बेसहारा पशु खेतों में घुस कर फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसानों को हर साल लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने गौसेवा आयोग का गठन किया गया है. जिससे कोई भी बेसहारा गौवंश खुले आसमान के नीचे कडकती ठंड में न रहे और किसानों की फसलें भी नष्ट होने से बच सकें.

गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने स्वंय सेवी संगठनों से भी करसोग मे गौ सदन के लिए स्थान देखने को कहा है, जहां 200 से 300 गौवंशों को रखने की व्यवस्था की जा सके. इस अवसर पर समाजसेवियों ने ग्राम पंचायत मैन्डी के चैंरा गांव में सैकंडों वीघा भूमि पर गौ सदन के निर्माण किए जाने की बात कही है.

गौसेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि सेरी बगलों में जल्द गौ सदन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त गौ वंश को आश्रय देने के लिए और गौ सदनों का भी निर्माण किया जाएगा.

Intro:करसोग पहुंचे गौ सेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ भी की बैठक, 200 से 300 आवारा पशुओं के लिए और होगा गौ सदन का निर्माण। लोग भी भूमि देने को तैयार।Body: अब सड़कों पर नहीं घूमेंगे आवारा पशु, यहां 15 दिन में गौ सदन शुरू करने के निर्देश

करसोग
करसोग में सड़कों में आवारा घूम रहे गौ वंश को अब जल्द ही बसेरा मिलने वाला है। लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या को देखते हुए करसोग के सेरी बंगलों में 9 लाख की लागत से गौ सदन बनकर तैयार हो गया है। इस बारे में गौ सेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने मंगलवार को करसोग में एसडीएम सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर गौ सदन को 15 दिन में शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी के साथ ही गौ सदन कमेटी का गठन करने को भी कहा गया है और पशु पालन विभाग को कमेटी बनते ही पंजीकरण करने निर्देश भी जारी किए गए हैं। सेरी बंगलों गौ सदन में 25 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी। जैसे ही गौ सदन शुरू होगा इसके लिए गौ सदन आयोग की ओर से 50 हज़ार के चारे की भी व्यवस्था की जाएगी।

चैरा में भी बने गौ सदन, लोग जमीन देने को तैयार:
करसोग में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से यहां के किसान भी परेशान है। आवारा पशु खेतों में घुस कर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। जिससे किसानों को हर साल लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन किया गया है। ताकि काई भी आवारा गौवंश खुले आसमान के नीचे कडकती ठंड में न रहे और किसानों की फसलें भी नष्ट होने से बच सके। गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने स्वंय सेवी संगठनों से भी करसोग मे गौ सदन बनाने के लिए ऐसा स्थान देखने को कहा है, जहां 200 से 300 गौवंशों को रखने की व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर समाज सेवी परमानन्द वर्मा, खुशी राम ठाकुर, रामलाल उप प्रधान ग्राम पंचायत लोअर करसोग, तथा पूर्ण चन्द के ग्राम पंचायत मैन्डी के चैंरा गांव में सैकंडों वीघा भूमि पर गौ सदन के निर्माण किये जाने की बात कही। इसके लिए भूमि देने को भी तैयार है। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने उपाध्यक्ष गौसदन आयोग अशोक शर्मा का करसोग आने पर स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल करने के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

जल्द गौ सदन शुरू करने के आदेश: अशोक शर्मा
गौ सेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि सेरी बगलों में जल्द गौ सदन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त गौ वंश को आश्रय देने के लिए और गौ सदनों का भी निर्माण किया जाएगा।Conclusion:गौ सेवा सदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि सेरी बगलों में जल्द गौ सदन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त गौ वंश को आश्रय देने के लिए और गौ सदनों का भी निर्माण किया जाएगा।
Last Updated : Oct 16, 2019, 4:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.