मंडी: सीएम के गृह जिला में स्वाइन फ्लू का कहर थम नहीं रहा है. सोमवार को मंडी जिला में एक बच्चे और महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. दोनों मरीजों का इलाज लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है.
रविवार को आईजीएमसी भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को अस्पताल प्रबंधन को मिली. जांच में दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. धड़ाधड़ सामने आ रहे स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों से जिलावासियों में हड़कंप मचा हुआ है. नकारी के अनुसार मंडी जिला में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या अब 16 पहुंच गई है.
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इन दोनों मरीजों के अलावा अन्य स्वाइन फ्लू से पीडि़त मरीज भी आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं. स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी दवाइयां दी जा रही हैं. वहीं, लक्षण दिखने पर मरीज अस्पताल का रूख कर रहे हैं. ओपीडी में संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है. लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. देंवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में दो रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. मरीजों को सही तरीके से उपचार दिया जा रहा है.