ETV Bharat / state

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 30 साल की युवती ने भी तोड़ा दम - नेरचौक मेडिकल कॉलेज

शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने मौतों की पुष्टि की है.

कोरोना से मौत, ner chowk medical college
नेरचौक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:26 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई.

मृतक कुल्लू और हमीरपुर जिलों से संबंध रखते हैं. जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित कुल्लू जिला में बंजार के मंगलौर क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे 24 नवंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद नेरचौक मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

30 साल की युवती ने भी तोड़ा दम

वहीं, हमीरपुर शहर के नदौन क्षेत्र की 30 वर्षीय युवती को 25 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों ने जिंदगी से जंग हारते हुए अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है.

बता दे कि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 को पार कर गया है. लगातार हो रही मौतें चिंता का विषय हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 38 हजार के पास पहुंच चुका है. रोजाना 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई.

मृतक कुल्लू और हमीरपुर जिलों से संबंध रखते हैं. जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित कुल्लू जिला में बंजार के मंगलौर क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे 24 नवंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद नेरचौक मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

30 साल की युवती ने भी तोड़ा दम

वहीं, हमीरपुर शहर के नदौन क्षेत्र की 30 वर्षीय युवती को 25 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों ने जिंदगी से जंग हारते हुए अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है.

बता दे कि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 को पार कर गया है. लगातार हो रही मौतें चिंता का विषय हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 38 हजार के पास पहुंच चुका है. रोजाना 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.