सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में बैंक व कार कंपनी की मनमानी राहगीरों और वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है. चंडीगड़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मल्टीनेशनल कंपनी होंडा और एचडीएफसी बैंक ने सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहन स्टॉल सजाया है. इससे पूरा दिन सड़क पर जाम लगता रहा. साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
इस पर स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के पुलिस से शिकायत करने पर भी फुटपाथ पर बाधा लगातार दूसरे दिन भी बनी रही. इससे पैदल चलने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि बैंक और कंपनी ने प्रशासन से स्टॉल लगाने को लेकर कोई परमिशन नहीं ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस को बैंक और कंपनी के सामान को हटाने के आदेश दिए गए हैं.
एसआई प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने पुलिस से स्टॉल लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर भविष्य में प्रशासन को किसी तरह की परमिशन देने से मना किया जाएगा. साथ ही पुलिस मौके पर जाकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी.