ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना से 3 लोगों की मौत, प्रदेश में अब तक 440 से अधिक लोगों की गई जान - मेडिकल कॉलेज नेरचौक

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिला में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को मंडी जिला में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई.

Corona cases in sundernagar.
सुदंरनगर में कोरोना से महिला की मौत.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 2:15 PM IST

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतक महिला जिला के रहने वाले हैं जिसमें 2 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंडी जिले के तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें थर्ड आरबीआई पंडोह के 50 वर्षीय पुलिस जवान सहित 2 महिलाएं शामिल हैं. 50 वर्षीय जवान पिछले महीना कोरोना की चपेट में आया था. वह 17 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज में भर्थी थी. कोरोना के मरीज को शुगर की भी शिकायत भी. तबीयत अधिक खराब होने के कारण उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. रविवार रात ह्रदयघात होने से उसकी मौत हो गई.

वहीं बल्ह क्षेत्र की रत्ती की रहने वाली 70 वर्षीय महिला 11 नवंबर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. कोरोना के साथ शुगर व हाइपरग्लाइशिमिया से पीड़ित थी. महिला की देर रात मौत हो गई. सुंदरनगर के रसमाई की रहने वाली 70 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत व खांसी व बुखार की शिकायत होने पर रविवार देर रात वार्ड में भर्ती करवाया गया था. सोमवार सुबह 7:30 बजे उसकी मौत हो गई.

सीएमओ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करें और घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 444 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंडी जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 57 हो गया है.

ये भी पढ़ें: पर्याप्त बेड की सुविधा वाले प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केयर सेंटर जल्द होंगे स्थापित: CM जयराम

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतक महिला जिला के रहने वाले हैं जिसमें 2 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंडी जिले के तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें थर्ड आरबीआई पंडोह के 50 वर्षीय पुलिस जवान सहित 2 महिलाएं शामिल हैं. 50 वर्षीय जवान पिछले महीना कोरोना की चपेट में आया था. वह 17 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज में भर्थी थी. कोरोना के मरीज को शुगर की भी शिकायत भी. तबीयत अधिक खराब होने के कारण उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. रविवार रात ह्रदयघात होने से उसकी मौत हो गई.

वहीं बल्ह क्षेत्र की रत्ती की रहने वाली 70 वर्षीय महिला 11 नवंबर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. कोरोना के साथ शुगर व हाइपरग्लाइशिमिया से पीड़ित थी. महिला की देर रात मौत हो गई. सुंदरनगर के रसमाई की रहने वाली 70 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत व खांसी व बुखार की शिकायत होने पर रविवार देर रात वार्ड में भर्ती करवाया गया था. सोमवार सुबह 7:30 बजे उसकी मौत हो गई.

सीएमओ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करें और घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 444 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंडी जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 57 हो गया है.

ये भी पढ़ें: पर्याप्त बेड की सुविधा वाले प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केयर सेंटर जल्द होंगे स्थापित: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.