ETV Bharat / state

करसोग में अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में 3 लोग घायल, एक की हालत गंभीर - तीन घायल

उपमंडल करसोग में मैहरन मोड़ के पास एक कार हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक हालत गंभीर है.

अनियंत्रित होकर पलटी कार
author img

By

Published : May 4, 2019, 9:10 PM IST

Updated : May 4, 2019, 11:00 PM IST

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मैहरन मोड़ के पास एक कार हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे डॉक्टरों ने आईजीएमसी रेफर कर दिया है. जबकि दो घायलों का करसोग अस्पताल में इलाज जारी है.

road accident
अनियंत्रित होकर पलटी कार

मिली जानकारी के अनुसार मैहरन मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने की है.

बाता दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वहां पर पैरापिट नहीं थी. यही नहीं इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से एक भी पैरापिट नहीं लगाया गया है.

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मैहरन मोड़ के पास एक कार हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे डॉक्टरों ने आईजीएमसी रेफर कर दिया है. जबकि दो घायलों का करसोग अस्पताल में इलाज जारी है.

road accident
अनियंत्रित होकर पलटी कार

मिली जानकारी के अनुसार मैहरन मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने की है.

बाता दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वहां पर पैरापिट नहीं थी. यही नहीं इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से एक भी पैरापिट नहीं लगाया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From:rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Sat, May 4, 2019, 5:50 PM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


मैहरन मोड़ में कार गिरी 3 घायल
गाड़ी में सवार तीनों लोग जा रहे थे पटवारखाने
करसोग
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मैहरन मोड़ में मारुति कर गिरने से 3 लोग घायल हो गए। इसमें मैहरन की सरिता देवी पत्नी डैनी को आईजीए सी के लिए रेफर किया गया, जबकि दो अन्य घायल प्रकाश चन्द पुत्र नारायण सिंह व लछमी राम पुत्र कलसु देवी निवासी कैथो करसोग के अस्पताल में उपचाराधीन है। सरिता देवी मैहरन पंचायत की प्रधान राजू देवी की बहू है। जो सपनोट में स्थित पटवार खाने में कार्यरत है, जबकि कार में सवार दो लोग काम करवाने के लिए मैहरन जा रहे थे। ये हादसा दोपहर बाद हुआ। कार कुछ पलटे खाने के बाद निचली तरफ चील के पेड़ में रुक गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने की।
जहां गिरी कार वहां नहीं पैरापिट:
खील कुफरी से माहूंनाग सड़क में जहां कार गिरी उस जगह पर कोई भी पैरापिट नहीं था। यही नहीं इस सड़क में लोक निर्माण विभाग ने एक भी पैरापिट नहीं लगाया है। धार्मिक पर्यटन स्थल माहूंनाग को जोड़ने वाली ये सड़क काफी तंग है। इस सड़क से रोज़ाना कई वाहन गुजरते हैं।
Last Updated : May 4, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.