जोगिंद्रनगर/मंडीः नगर परिषद जोगिन्दर नगर के बैठक कक्ष में आज पद के लिए एसडीएम अमित मैहरा ने सादे और गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता कुमारी और उपाध्यक्ष अजय धरवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नगर परिषद अध्यक्ष का पद संभालते ही ममता कुमारी ने सभी का अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले जोगिंद्रनगर में विकासात्मक कार्यों के लिए रूपरेखा बनाई जाएगी और क्रमबद्ध तरीके से जोगिंदर नगर के विकास के लिए सभी पार्षद एक होकर कार्य करेंगे.
जोगिंद्रनगर का सर्वांगीण विकास करने की जरूरत
उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के बहुत जरूरत है. सिर्फ हमें सही निर्णय लेकर अपने जोगिंद्रनगर का सर्वांगीण विकास करने की जरूरत है. ममता कुमारी ने बताया की सर्वप्रथम उनकी प्राथमिकता महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी उनके नगर परिषद क्षेत्र की हर एक महिला तक पहुंचाना है.
ममता कुमारी ने बताया की हॉस्पिटल के नजदीक अधूरी पड़ी पार्किंग का कार्य भी शीघ्र अति शीघ्र पूरा करके लोगों की पार्किंग की समस्या को दूर करना भी होगा. नगर परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले सभी पार्षदों के सहयोग से जोगिंद्रनगर में डंपिंग साइट की समस्या का निदान करना मुख्य प्राथमिकता भरा कार्य रहेगा.
ये भी पढ़ेंः- बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनावों में भाजपा का डंका