सुंदरनगर: सोमवार को कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों ने नगर परिषद के सहयोग से सुंदरनगर बाजार को सेनिटाइज किया. जानकारी के मुताबिक व्यापारियों ने सेनिटाइजेशन का काम सिनेमा चौके से शुरू किया. उसके बाद भोजपुर बाजार और बस स्टैंड को भी सेनिटाइज किया गया.
इस दौरान व्यापारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का आग्रह भी किया. समाजसेवी सुरेश कौशल ने बताया कि शहर को करोना जैसी महामारी से बचाने के लिए सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है.
नालियों को भी किया सेनिटाइज
सुरेश कौशल ने बताया कि बाजार और नालियों को सेनिटाइज किया गया है. इस मुहिम में नगर परिषद के कर्मचारियों का सहयोग भी मिला है. व्यापारियों ने भोजपुर बाजार से बस स्टैंड तक सेनिटाइजेशन का का किया है. इस मौके पर वीरेंद्र सूद सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे. व्यापारियों ने इस काम के लिए समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है.
जरूरतमंदों की हो रही मदद
इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाजार में भीख मांगने वालों की खबर समाज सेवियों की दी जाए, ताकि इनकी मदद की जा सके. समाज सेवी सुरेश कौशल ने कहा कि कुछ प्रवासी बच्चों और महिलाओं को पुलिस की मदद से वापस उनके घरों में पहुंचाया गया है. व्यपारियों को समय-समय पर सेनिटाइज और मास्क लगाकर काम करने की बात कही है. वहीं, व्यापारियों ने कहा लोगों को भी कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : सरकाघाट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटा था मरीज