ETV Bharat / state

IPH स्टोर से लाखों की पाइप चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 महीने बाद अर्की में धरे बदमाश

आईपीएच स्टोर से 81 पाइप चोरी ममाले में पुलिस के हाथ लगी सफलता पांच महीने बाद पुलिस के हथ्थे चढ़े पांच आरोपी सुंदरनगर पुलिस नेअर्की से किये गिरफ्तार

सुंदरनगर पुलिस ने के अर्की से किये पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 5:04 PM IST

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने आईपीएच विभाग की लाखों की पाइपें चोरी कर फरार चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के चोरी के पांच महीने बाद सोलन के अर्की से गिरफ्तार किया है.

video

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पांच महीने पहले सुंदरनगर के कांगू में आईपीएचस्टोर से 81 पाइपें चोरी मामले में फरार चल रहे थे. अर्की से गिरफ्तार आरोपियों पर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपियों की पहचान पंजाब के लुधियाना के गुरमीत सिंह (50), राजस्थान के अजमेर के शंकर सिंह (44), कुशाल सिंह (35) और राजस्थान के राजसमंद के भंवर सिंह (50), तारू सिंह(48) के रूप में हुई है.

mandi
सुंदरनगर पुलिस ने के अर्की से किये पांच आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि11 अक्टूबर 2018 को पुलिस चौकी सलापड़ में फोन पर सूचना मिलने पर एक ट्राले द्वारा कांगू से आईपीएच विभाग के स्टोर से करीब 1 लाख 80 हजार रुपये की 81 जीआई पाईपें चोरी कर बरमाणा की ओर भागने का मामला सामने आया था. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा एनएच-21 पर संदिग्ध ट्राले की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की गई, लेकिनइससे पहले ही ट्राला बरमाणा की तरफ भाग चुका था.

पुलिस टीम व स्थानीय लोगों ने भागते हुए ट्राले का पीछा घागस व जुखाला तक किया, लेकिन ट्राला पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और कार्रवाई अमल में लाते हुए गवाहों के बयान व कांगू, सलापड़ पुल, बरमाणा चौक, और घागस चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग्स को चैक किया. मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना अर्की में सभी आरोपियों से पुछताछ की गई. पुछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को कांगू से आईपीएच विभाग के स्टोर से 81 जीआई पाइपें चोरी करने के मामले में संलिप्त पाया.

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने आईपीएच विभाग की लाखों की पाइपें चोरी कर फरार चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के चोरी के पांच महीने बाद सोलन के अर्की से गिरफ्तार किया है.

video

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पांच महीने पहले सुंदरनगर के कांगू में आईपीएचस्टोर से 81 पाइपें चोरी मामले में फरार चल रहे थे. अर्की से गिरफ्तार आरोपियों पर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपियों की पहचान पंजाब के लुधियाना के गुरमीत सिंह (50), राजस्थान के अजमेर के शंकर सिंह (44), कुशाल सिंह (35) और राजस्थान के राजसमंद के भंवर सिंह (50), तारू सिंह(48) के रूप में हुई है.

mandi
सुंदरनगर पुलिस ने के अर्की से किये पांच आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि11 अक्टूबर 2018 को पुलिस चौकी सलापड़ में फोन पर सूचना मिलने पर एक ट्राले द्वारा कांगू से आईपीएच विभाग के स्टोर से करीब 1 लाख 80 हजार रुपये की 81 जीआई पाईपें चोरी कर बरमाणा की ओर भागने का मामला सामने आया था. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा एनएच-21 पर संदिग्ध ट्राले की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की गई, लेकिनइससे पहले ही ट्राला बरमाणा की तरफ भाग चुका था.

पुलिस टीम व स्थानीय लोगों ने भागते हुए ट्राले का पीछा घागस व जुखाला तक किया, लेकिन ट्राला पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और कार्रवाई अमल में लाते हुए गवाहों के बयान व कांगू, सलापड़ पुल, बरमाणा चौक, और घागस चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग्स को चैक किया. मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना अर्की में सभी आरोपियों से पुछताछ की गई. पुछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को कांगू से आईपीएच विभाग के स्टोर से 81 जीआई पाइपें चोरी करने के मामले में संलिप्त पाया.

आईपीएच स्टोर से 81 पाइप चोरी ममाले में पुलिस के हाथ लगी सफलता,
पांच माह बाद पुलिस के हथ्थे चढ़े पांच चोर,
पुलिस ने आरोपियों को सोलन के अर्की से किया गिरफ्तार,
चोरो ने आईपीएच के कांगू स्टोर से 1 लाख 80 हजार की 81 जीआई पाईपें की थी चोरी,
डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने दी जानकारी


सुंदरनगर (नितेश सैनी)


एकर : सुंदरनगर पुलिस के हाथ चोरो की एक टोली को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है  सुंदरनगर थाना पुलिस ने 5 माह पहले उपमंडल के कांगू में आईपीएच स्टोर से 81 पाइप चोरी में वांछित 5 चोरो को पकड़ लिया है हैं। पुलिस ने आरोपियों को सोलन जिला के अर्की से गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्यवाही के लिए इन्हें सुंदरनगर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों की शिनाख्त गुरमीत सिंह(50 वर्ष) पुत्र जोगा सिंह निवासी घर क्रमांक नंबर- 357,वार्ड नंबर-9,मॉडल टाऊन खन्ना डाकखाना व तहसील खन्ना जिला लुधियाना पंजाब,शंकर सिंह(44 वर्ष) पुत्र घिसा सिंह निवासी गांव बस्सी डाकघर कोटहड़ा,थाना जयवाजा तहसील ब्यावर जिला अजमेर राजस्थान,भंवर सिंह(50 वर्ष) पुत्र पन्ना सिंह निवासी गांव व डाकघर भागाना थाना दिवेर तहसील भीम जिला राजसमंद,राजस्थान,कुशाल सिंह(35 वर्ष) पुत्र चैन सिंह निवासी गांव पुजारेल डाकघर बराखन थाना टोडगढ़ तहसील व्याबर जिला अजमेर राजस्थान व तारू सिंह(48 वर्ष) पुत्र इंंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर भागाना थाना दिवेर तहसील राजसंमन्द राजस्थान के रूप में हुई है। बता दें कि पिछले वर्ष 11 अक्टूबर को पुलिस चौकी सलापड़ में दूरभाष पर सूचना मिलने पर एक ट्राले द्वारा कांगू से IPH विभाग के स्टोर से लगभग 1 लाख 80 हजार रूपए कीमत की 81 जीआई पाईपें चोरी करके बरमाणा की तरफ भागने का मामला सामने आया था। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा एनएच-21 पर संदिग्ध ट्राले की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की गई। लेेकिन इससे पहले ही ट्राला बरमाणा की तरफ भाग चुका था। पुलिस टीम व स्थानीय लोगों ने भागते हुए ट्राला का पीछा घागस व जुखाला तक किया,लेकिन ट्राला पकड़ में नहीं आया। इस अमरिक सिंह ने एक शिकायत पत्र पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने कार्रवाई को अमल में लाते हुए गवाहों के ब्यान व कांगू, सलापड़ पुल, बरमाणा चौक, और घागस चौक पर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग को चैक किया। वहीं सुंदरनगर पुलिस को मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना अर्की में थाना अर्की से उपरोक्त सभी पांंचों आरोपीगणों से पुछताछ की गई। इसके उपरांत सुंदरनगर पुलिस को उपरोक्त ट्राला द्वारा कांगू से IPH विभाग के स्टोर से 81 जीआई पाइपें चोरी करने के मामले में संलिप्त पाए गए।

बयान :

डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने दी जानकारी नेते हुए कहा की सुंदरनगर पुलिस ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कांगू में स्थित IPH विभाग के स्टोर से 81 पाइप चोरी मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त कर ली है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।


बाइट : तरनजीत सिंह, डीएसपी सुंदरनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.