सुंदरनगरः सुंदरनगर के महामाया स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रभारी के खिलाफ महिला कर्मी के आरोपों को झूठा करार देते हुए संस्थान के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने इस मामले में प्रभारी को निर्दोष बताते हुए पुलिस प्रशासन से झूठा मामला दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
विद्यार्थियों का प्रदर्शन
मंगलवार को सीआरसी भवन के बाहर प्रदर्शन रहे विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान के कार्यरत रही महिला ने संस्थान के प्रभारी के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज करवाया है. इससे पूर्व भी इसी महिला कर्मी ने ऐसे ही झूठे आरोप लगाए थे, लेकिन जांच में सभी आरोप झूठे निकले. अब महिला ने कुछ लोगों की शह पर प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए हैं, जो किसी भी सूरत में सहन नहीं होंगे.
पढ़ें- सड़क हादसे में चिड़गांव के 2 युवकों की मौत, खटोच ढांक के पास हुआ हादसा
'महिला लगा रही झूठे आरोप'
विद्यार्थियों ने सवाल करते हुए कहा कि संस्थान के भीतर प्रभारी को नापसंद करने वाले लोगों की मिलीभगत के तहत इस तरह के कृत्य को अंजाम देकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने संस्थान के निदेशक से भी इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी मांगें न माने जाने तक वे कक्षाओंं का बहिष्कार करने जैसा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में गहनता से जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- हादसों का मंगलवारः शिमला जिला में 24 घंटों में 5 ने गंवाई जान, तीन अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे