ETV Bharat / state

गुरुग्राम से नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचा कोरोना संक्रमित, बताई ये कहानी

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:15 PM IST

लड़भड़ोल क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सभी से जानकारी छुपाते हुए कोरोना पॉजिटिव ये व्यक्ति गुरुग्राम से मंडी आ पहुंचा. उक्त व्यक्ति ने फोन पर गुरुग्राम से मंडी पहुंचने की बारे में पूरी जानकारी दी है.

Nerchowk Hospital
नेरचौक मेडिकल कॉलेज

मंडी: जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के लड़भड़ोल क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सभी से जानकारी छुपाते हुए कोरोना पॉजिटिव ये व्यक्ति गुरुग्राम से मंडी आ पहुंचा. बहरहाल, उक्त व्यक्ति को ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति वर्ष 2006 से गुरुग्राम में रह रहा था और वहां किसी की प्राइवेट गाड़ी चलाता है. सात महीने पहले पत्नी और बेटे को अपने साथ गुरुग्राम ले गया था. वहीं, 4 जून को व्यक्ति बुखार आने पर कोरोना जांच करवाने एक निजी लैब पहुंच गया. यहां 5 जून को उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पति के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगने पर पत्नी ने भी घर जाने की बात कही है.

व्यक्ति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने की बात उसने किसी को नहीं बताई और खुद को किराए के एक कमरे में कैद कर लिया. उन्होंने कहा कि किराए के एक कमरे में रहना मुश्किल हो रहा था. दिन भर लाइट का न होना और गर्मी के मौसम में बेहाली में रहने से बेहतर था कि जानकारी को छुपाकर घर पहुंच जाता. व्यक्ति ने ऐसा ही किया.

कोरोना पॉजिटिव ये व्यक्ति किसी रिश्तेदार की मदद से घर वापसी का पास बनाया और टैक्सी करके ग्रुरुग्राम से सीधे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचा. प्रदेश की सीमा में स्वास्थ्य जांच में भी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं पाए गए.

उक्त व्यक्ति ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के एमएस ने गेट के पास आकर सारी जानकारियां जुटाई और प्रशासन को सूचित किया. कोरोना पॉजिटिव इस व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है. इसलिए इसे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है, जबकि इसकी पत्नी और टैक्सी चालक को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से नेरचौक पहुंचा 51 वर्षीय 'कोरोना पॉजिटिव' मरीज, अस्पताल में मचा हड़कंप

मंडी: जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के लड़भड़ोल क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सभी से जानकारी छुपाते हुए कोरोना पॉजिटिव ये व्यक्ति गुरुग्राम से मंडी आ पहुंचा. बहरहाल, उक्त व्यक्ति को ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति वर्ष 2006 से गुरुग्राम में रह रहा था और वहां किसी की प्राइवेट गाड़ी चलाता है. सात महीने पहले पत्नी और बेटे को अपने साथ गुरुग्राम ले गया था. वहीं, 4 जून को व्यक्ति बुखार आने पर कोरोना जांच करवाने एक निजी लैब पहुंच गया. यहां 5 जून को उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पति के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगने पर पत्नी ने भी घर जाने की बात कही है.

व्यक्ति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने की बात उसने किसी को नहीं बताई और खुद को किराए के एक कमरे में कैद कर लिया. उन्होंने कहा कि किराए के एक कमरे में रहना मुश्किल हो रहा था. दिन भर लाइट का न होना और गर्मी के मौसम में बेहाली में रहने से बेहतर था कि जानकारी को छुपाकर घर पहुंच जाता. व्यक्ति ने ऐसा ही किया.

कोरोना पॉजिटिव ये व्यक्ति किसी रिश्तेदार की मदद से घर वापसी का पास बनाया और टैक्सी करके ग्रुरुग्राम से सीधे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचा. प्रदेश की सीमा में स्वास्थ्य जांच में भी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं पाए गए.

उक्त व्यक्ति ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के एमएस ने गेट के पास आकर सारी जानकारियां जुटाई और प्रशासन को सूचित किया. कोरोना पॉजिटिव इस व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है. इसलिए इसे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है, जबकि इसकी पत्नी और टैक्सी चालक को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से नेरचौक पहुंचा 51 वर्षीय 'कोरोना पॉजिटिव' मरीज, अस्पताल में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.