मंडी: स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को सुंदरनगर के शीतला माता मंदिर भौण में किया गया. इस अवसर पर यूनियन की नई कार्यकारिणी के चुनाव भी आयोजित करवाए गए. चुनावों का आयोजन पूर्व प्रधान प्यारे लाल कश्यप की अध्यक्षता में किया गया.
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी में बतौर अध्यक्ष कृष्ण चंद को चुना गया. कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष जीवन सिंह, प्रधान कृष्ण चंद्र, वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण चंद, उपप्रधान मंडलीय मंडल धर्मशाला मस्तराम, शिमला के पंकज चौहान,हमीरपुर के राम कुमार, मंडी के रतनलाल, महासचिव जसवंत सिंह, सहसचिव प्रताप चंद्र वर्मा, संजय कुमार व बलराम कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव हरिराम सैनी व प्रकाश चंद्र, लेखा पर्यवेक्षक देवेंद्र भारद्वाज व ओम प्रकाश को चुना गया.
इसके साथ बतौर मुख्य सलाहकार प्यारेलाल कश्यप, शरीफ मोहम्मद और यशपाल, कानूनी सलाहकार विक्रम ठाकुर, अमरीश राणा, विनोद कुमार, कार्यकारिणी में सुरेश कुमार, रोशनलाल, पवन मेहता,दिलबाग सिंह, सुरेश, सुरेश चंद्र, सुनील दत्त, रमेश कुमार, निशांत कुमार, अंकुश, प्रकाश, केशव राम और मीडिया व प्रेस सचिव, पवन कुमार और गौरव कुमार तथा बतौर सदस्य ओम प्रकाश, मनजीत, प्रमोद कुमार,अमित,सुमन,सुरेंद्र ठाकुर,सरन दास,चंद्रभूषण और मुरारी लाल की कमान सौंपी गई.
इस अवसर पर यूनियन के नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्ण चंद ने कहा कि सदस्यों द्वारा उन्हें बतौर अध्यक्ष पद सौंपने पर उसकी जिम्मेदारी तन मन धन से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कंडक्टरो के विभिन्न मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. वहीं, उन्होंने प्रदेश के सभी कंडक्टरो की वेतन विसंगति के मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर जोर-शोर से उठाने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि अब नई कार्यकारिणी के माध्यम से प्रदेश सरकार से वार्ता की जाएगी और मांगों को मनवाया जाएगा.
कृष्ण चंद ने कहा कि अगर प्रबंधन और प्रदेश सरकार द्वारा कंडक्टरों की मांगे नहीं मानी गई तो प्रबंधक और प्रदेश सरकार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का भी परहेज नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- Repulic Day: निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई