मंडीः प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव व सदर मंडी के प्रभारी राजीव किमटा ने मंगलवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनावों के समय लोगों को लुभावने वादे देकर अक्सर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें उन्हें भूल जाया करती हैं और फिर चुनाव आने पर भाजपा फिर सक्रिय हो जाती है. ऐसा उदाहरण प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी मंडी शहर में शिवधाम का शिलान्यास करके दिया है.
कांग्रेस पार्टी के सचिव ने भाजपा पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस पार्टी के सचिव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने मंडी में शिवधाम बनाना ही था तो नगर निगम चुनावों की घोषणा होने से ठीक पहले शिलान्यास क्यों किया गया? उन्होंनें कहा कि भाजपा की सरकारों की करनी और कथनी में अंतर है जिसके चलते सरकार ने नगर निगम मंडी के चुनावों को मद्देनजर रखते हुए यहां पर शिवधाम और अन्य विकास कार्यों की आधारशीला रखी है. उन्होंनें कहा कि भाजपा की केंद्र से लेकर प्रदेश तक यही रणनीति है कि वे ठीक चुनावों से पहले घोषणाएं और शिलान्यास करते हैं.
कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर ही कार्रवाई करना बताया गलत
वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव किमटा ने विधानसभा में हुए प्रकरण पर भाजपा को दोषी ठहराया है. किमटा ने बताया कि सबसे पहले धक्का-मुक्की की शुरूआत भाजपा के डिप्टी स्पीकर ने शुरू की जिसके बाद विवाद बढ़ गया. उन्होंनें कहा कि इस प्रकरण में भी सरकार ने केवल कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर ही कार्रवाई की है जोकि गलत है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात