ETV Bharat / state

धर्मपुर में 9 से 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, कर्फ्यू ढील में सैलून और बार्बर शॉप्स को भी मिली छूट

author img

By

Published : May 21, 2020, 11:07 PM IST

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन-4 में दुकानें खोलने का समय एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया है और अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से सैलून और बार्बर की दुकानें बंद थी, लेकिन अब उन्हें खोलने के आदेश जारी कर दिये है.

SDM Dharmapur Sunil Verma
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा

धर्मपुर/मंडी: हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई.

वहीं, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन-4 में दुकानें खोलने का समय एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया है और अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से सैलून और बार्बर की दुकानें बंद थी, लेकिन अब उन्हें खोलने के आदेश जारी कर दिये हैं.

एसडीएम कहा कि कुछ शर्तें है उनका पालन करना जरूरी है जिनमें बार्बर और कटिंग करवाने वाले दोनों लोगों को मास्क लगाना जरूरी रहेगा. दुकान में सेनिटाइजर का प्रयोग हर समय करना जरूरी है. वहीं, बार्बर को कैप, मास्क, गलब्ज पहनना जरूरी होगा.

वहीं, उन्हें ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं, हर ग्राहक का रजिस्टर में नाम व पता मोबाइल नम्बर लिखना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा के सभी सैलून व बार्बर को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उन्हें ट्रेनिंग देगें और नियमों की पूरी जानकारी भी देगें.

अगर कोई भी इन नियमों की अवहेलना करता हुआ पकड़ा जाता है तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार और प्रशासन की ओर से बताए दिशा निर्देर्शों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल करवाने पर बल दिया जा रहा है और इसके लिए उन्होंने एक वैन हायर की है. उसकी मोडिफिकेशन की जा रही है. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी धर्मपुर से 36 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए है. उनकी रिर्पोट वीरवार शाम तक आ जाएगी.

धर्मपुर/मंडी: हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई.

वहीं, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन-4 में दुकानें खोलने का समय एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया है और अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से सैलून और बार्बर की दुकानें बंद थी, लेकिन अब उन्हें खोलने के आदेश जारी कर दिये हैं.

एसडीएम कहा कि कुछ शर्तें है उनका पालन करना जरूरी है जिनमें बार्बर और कटिंग करवाने वाले दोनों लोगों को मास्क लगाना जरूरी रहेगा. दुकान में सेनिटाइजर का प्रयोग हर समय करना जरूरी है. वहीं, बार्बर को कैप, मास्क, गलब्ज पहनना जरूरी होगा.

वहीं, उन्हें ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं, हर ग्राहक का रजिस्टर में नाम व पता मोबाइल नम्बर लिखना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा के सभी सैलून व बार्बर को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उन्हें ट्रेनिंग देगें और नियमों की पूरी जानकारी भी देगें.

अगर कोई भी इन नियमों की अवहेलना करता हुआ पकड़ा जाता है तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार और प्रशासन की ओर से बताए दिशा निर्देर्शों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल करवाने पर बल दिया जा रहा है और इसके लिए उन्होंने एक वैन हायर की है. उसकी मोडिफिकेशन की जा रही है. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी धर्मपुर से 36 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए है. उनकी रिर्पोट वीरवार शाम तक आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.