सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर शहर में अब दुकानें पहले की तरह शॉप एक्ट के तहत बंद और खुलेंगी. जानकारी देते हुए सुंदरनगर व्यापार मंडल के प्रधान घनश्याम महाजन ने बताया कि यह फैसला व्यापारियों की मांग पर लिया गया है.
इससे पहले बाजार में कारोबार करने का समय व्यापारियों ने सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक रखा था, लेकिन अब समय में फिर बदलाव किया गया है. घनश्याम महाजन ने कहा कि सुबह 9 बजे शाम 8 बजे तक दुकानें और संस्थान खोल सकते हैं, ताकि ग्राहक बाजार में खरीददारी के लिए अपनी सुविधा के अनुसार पहुंच सकें.
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यापारी स्वेच्छा से अपनी दुकान पहले बंद करना चाहता है तो वह अपने आप फैसला ले सकता है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर रविवार को कारोबार के लिए बंद रहता है, लेकिन इस दौरान शिकायतें आ रही हैं कि शहर में कुछ मॉल और दुकानें रविवार को भी खुल रही हैं. उन्होंने कारोबारियों से नियमों की अवेहलना न करने का आहवान भी किया है.
ये भी पढ़ें- कल घोषित किया जाएगा जमा दो कक्षा का रिजल्ट, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दी जानकारी