करसोग: जिला मंडी के करसोग बस स्टैंड में सर्दियों के मौसम में बिजली के कट लगने से दुकानदार परेशान हैं. इस वजह से कारोबारियों के काम पर भी असर हो रहा है. बिजली बोर्ड के सब डिवीजन में कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन इसके बाद भी लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है.
बस स्टैंड के पास गली की साइड में कुछ ऐसी दुकानें हैं, जहां बिना लाइट के काम करना संभव ही नहीं है. ऐसे में दुकानदारों को बिजली न होने के कारण अंधेरे में रहना पड़ता है. बिजली न होने से दुकान से ग्राहक भी वापस लौट जाते हैं, जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा है.
दुकानदारों का आरोप है कि बिजली बोर्ड लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे उन्हें कारोबार में बहुत नुकसान हो रहा है. दुकानदार तवारु राम का कहना है कि बिजली नहीं होने के बाद भी दुकानदारों को हजारों रुपये बिजली के बिलों का भुगतान करना पड़ता है.
सब डिवीजन बिजली बोर्ड करसोग के एसडीओ सतीश कुमार का कहना है कि लोड अधिक होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है. उनका कहना है कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिसका काम अभी प्रोसेस में है.