मंडी: कोरोना वायरस के प्रति लोगों में काफी ज्यादा जागरूकता नजर आ रही है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस को लेकर जो एडवाइजरी जारी की है उसका अधिकतर लोग पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि कुछ दुकानदार ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फ्री में मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवा रहे हैं.
मंडी शहर के मोती बाजार के कारोबारी राजा सिंह मल्होत्रा ने यह पहल की है. इन दुकानों पर ग्राहकों की सुविधा के लिए सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं. जो भी ग्राहक दुकान पर आ रहा है उसे हाथ साफ करने के लिए पहले सेनेटाइजर दिया जा रहा है और बाद में मास्क. जिससे ग्राहक यहां बिना किसी डर के आराम से खरीददारी कर सके.
राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद ही उन्होंने ग्राहकों के लिए यह सुविधा मुहैया करवाई है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा वह ग्राहकों को निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि ग्राहक बिना किसी भय के खरीददारी कर सके और कारोबार पर भी विपरित प्रभाव न पड़े.
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में कारोबारी की यह पहल काफी सराहनीय है.