मंडी: उपमंडल गोहर के सेरी गांव की एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 3 बजे आग ने सेरी गांव में कोहराम मचा दिया. आग की सूचना मिलते ही लोग पानी की बाल्टियां और पाइपों के साथ घटनास्थल पर पंहुचे, लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि कुछ ही घंटों में पूरी दुकान जल कर राख हो गई.
स्थानीय लोगों ने अग्निश्मन विभाग को सूचित किया, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था. स्थानीय लोगों ने एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज को घटना की जानकारी दी. प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी ने घटनास्थल का दौरा किया किया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को पेश की.
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभावित दुकानदार को फौरी राहत के तौर पर पांच हजार रुपये दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 12वीं के छात्र ने पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती