मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में छोटी काशी मंडी पहाड़ी संस्कृति के साथ साथ सूफी और पंजाबी रंग से सराबोर होगा. सूफी गायक कंवर ग्रेवाल महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में 22 फरवरी को अपनी रूहानी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
वहीं, 26 फरवरी को पंजाबी स्टार सिंगर करण औजला अपनी गायिकी से धमाल मचाएंगे.अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 23, 24, 25 और 27 फरवरी की सांस्कृतिक संध्याएं विशेष रूप से हिमाचली कलाकारों के नाम रहेंगी. इस दौरान प्रसिद्ध हिमाचली गायक ठाकुर दास राठी, विक्की चौहान और कुलदीप शर्मा सहित अन्य प्रतिभाशाली हिमाचली कलाकार परफॉर्म करेंगे.
आशुतोष गर्ग ने बताया कि 23 फरवरी को ठाकुर दास राठी और 24 को विक्की चौहान अपनी मखमली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे. 25 फरवरी को हिमाचली कला एवं संस्कृति को दर्शाने वाले विशेष कार्यक्रम ‘थिरकन’ का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा मशहूर नाटक ‘गधे की बारात’ का मंचन किया जाएगा.
27 फरवरी को प्रसिद्ध हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा अपनी गायिकी का जौहर दिखाएंगे. इसके अलावा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत नन्हीं बेटियों का रैंप वॉक व फैशन शो भी 27 को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: 'किंग ऑफ फोक' हिमाचली नाटी, घाटी के जर्रे-जर्रे में बसता है इसका मधुर संगीत