ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि विशेष: छोटी काशी मंडी में माधव राय मंदिर से भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा - मंडी में शिवरात्रि महोत्सव

मंडी में प्राचीन परंपराओं के निर्वहन के साथ ही शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया है. शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज करेंगे.

shivratri celebration in district mandi
माधव राय मंदिर से भूतनाथ मंदिर तक निकली शोभायात्रा
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 1:40 PM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि महोत्सव प्राचीन परंपराओं के निर्वहन के साथ मनाया गया. बता दें कि मंडी शहर की शिवरात्रि विश्व भर में प्रसिद्ध है और यहां दशकों से इस पर्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पहले राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और उपरांत इसके लघु जलेब (शोभायात्रा) में भाग लिया. यह जलेब राज माधव राय मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई. जिसमें जिला भर से आए देवी-देवताओं, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने भाग लिया.

shivratri celebration in district mandi
शिवरात्रि पर DC मंडी ने की विशेष पूजा

इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप और वाद्य यंत्रों की धूनों से पूरा मंडी शहर गुंजायमान हो गया. बाबा भूतनाथ मंदिर में डीसी मंडी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में जाकर भी पूजा अर्चना की और मंडी जिला के सुख समृद्धि की कामना की.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी मंडी ने बताया कि शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज करेंगे. उन्होंने बताया कि सात दिवसीय इस महोत्सव की प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यहां आए हुए देवी-देवताओं के रहने खाने की उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया.

वहीं शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा देखने को मिला. सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई. सभी अपने-अपने तरीके से भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए शिवालयों में पहुंचे और भगवान शिव की अराधना करके मनोकामनाएं मांगी.

ये भी पढ़ें: हर हर महादेव: जानिए भोलेनाथ को क्यों चढ़ाया जाता है बेलपत्र और इसका महत्व

मंडी: छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि महोत्सव प्राचीन परंपराओं के निर्वहन के साथ मनाया गया. बता दें कि मंडी शहर की शिवरात्रि विश्व भर में प्रसिद्ध है और यहां दशकों से इस पर्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पहले राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और उपरांत इसके लघु जलेब (शोभायात्रा) में भाग लिया. यह जलेब राज माधव राय मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई. जिसमें जिला भर से आए देवी-देवताओं, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने भाग लिया.

shivratri celebration in district mandi
शिवरात्रि पर DC मंडी ने की विशेष पूजा

इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप और वाद्य यंत्रों की धूनों से पूरा मंडी शहर गुंजायमान हो गया. बाबा भूतनाथ मंदिर में डीसी मंडी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में जाकर भी पूजा अर्चना की और मंडी जिला के सुख समृद्धि की कामना की.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी मंडी ने बताया कि शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज करेंगे. उन्होंने बताया कि सात दिवसीय इस महोत्सव की प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यहां आए हुए देवी-देवताओं के रहने खाने की उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया.

वहीं शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा देखने को मिला. सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई. सभी अपने-अपने तरीके से भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए शिवालयों में पहुंचे और भगवान शिव की अराधना करके मनोकामनाएं मांगी.

ये भी पढ़ें: हर हर महादेव: जानिए भोलेनाथ को क्यों चढ़ाया जाता है बेलपत्र और इसका महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.