ETV Bharat / state

सीएम और आईपीएच मंत्री के गृह जिला में पानी की बूंद-बूंद को तरसा 88 वर्षीय बुजुर्ग - water connection news

बनौड़ गांव के 88 वर्षीय बक्शी राम को 8 माह बीत जाने के बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं मिला. बुजुर्ग का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें अमरण आनशन पर बैठना पड़ेगा.

सीएम और आईपीएच मंत्री के गृह जिला में पानी की बूंद-बूंद को तरसा 88 वर्षीय बुजुर्ग
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:37 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस गया है. मामला जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बरोटी के बनौड़ गांव का है.

वीडियो

बनौड़ गांव के 88 वर्षीय बक्शी राम से जुड़ा है. जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन के बार बार चक्कर काटने के बावजूद भी सीनियर सिटीजन बख्शी राम को 8 माह बीत जाने के बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं मिला. थक हार कर वृद्ध बक्शी राम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भी कई मर्तबा पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत पत्र भेज चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई आज तक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता और नेत्री के अश्लील वीडियो मामले में 3 गिरफ्तारियां, भाजपा नेता की पत्नी भी अरेस्ट

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को भी बक्शी राम ने मिलकर समस्या से अवगत करवाया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. बक्शी राम को मलाल है कि आईपीएच विभाग ने जिस जगह से पानी के कनेक्शन के दो भाग किए हैं. उसके तकरीबन 50 मीटर दूरी पर बक्शी राम का घर है. जहां पर उसके पानी के नल में एक भी बूंद पानी की नहीं आती है. जबकि उसके विपरीत उसी पाइप से दूसरे पड़ोसी को दिए कनेक्शन में नियमित तौर पर पानी की सप्लाई आ रही है.

बक्शी राम ने दोबारा से विभागीय अधिकारियों, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि वह पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करके जिंदगी के इस अंतिम पड़ाव पर राहत प्रदान की जाए. वरना मजबूरन होकर उन्हें अमरण आनशन पर बैठना पड़ेगा.

.क्या कहता है विभाग

ममाले पर आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि बुजुर्ग की समस्या ध्यान में है, लेकिन पड़ोस में माहौल ठीक ना होने से पेयजल की सप्लाई का बराबर वितरण करने में समस्या आई है. जल्द ही समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा.

मंडी: प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस गया है. मामला जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बरोटी के बनौड़ गांव का है.

वीडियो

बनौड़ गांव के 88 वर्षीय बक्शी राम से जुड़ा है. जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन के बार बार चक्कर काटने के बावजूद भी सीनियर सिटीजन बख्शी राम को 8 माह बीत जाने के बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं मिला. थक हार कर वृद्ध बक्शी राम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भी कई मर्तबा पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत पत्र भेज चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई आज तक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता और नेत्री के अश्लील वीडियो मामले में 3 गिरफ्तारियां, भाजपा नेता की पत्नी भी अरेस्ट

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को भी बक्शी राम ने मिलकर समस्या से अवगत करवाया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. बक्शी राम को मलाल है कि आईपीएच विभाग ने जिस जगह से पानी के कनेक्शन के दो भाग किए हैं. उसके तकरीबन 50 मीटर दूरी पर बक्शी राम का घर है. जहां पर उसके पानी के नल में एक भी बूंद पानी की नहीं आती है. जबकि उसके विपरीत उसी पाइप से दूसरे पड़ोसी को दिए कनेक्शन में नियमित तौर पर पानी की सप्लाई आ रही है.

बक्शी राम ने दोबारा से विभागीय अधिकारियों, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि वह पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करके जिंदगी के इस अंतिम पड़ाव पर राहत प्रदान की जाए. वरना मजबूरन होकर उन्हें अमरण आनशन पर बैठना पड़ेगा.

.क्या कहता है विभाग

ममाले पर आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि बुजुर्ग की समस्या ध्यान में है, लेकिन पड़ोस में माहौल ठीक ना होने से पेयजल की सप्लाई का बराबर वितरण करने में समस्या आई है. जल्द ही समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा.

Intro:सुंदरनगर के बरोटी पंचायत का 88 वर्षीय बक्शी राम पानी की बूंद_बूंद को तरसाBody:एकर : सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटी के बनौड़ क्षेत्र 88 वर्षीय बक्शी राम वर्तमान में पानी की एक.एक बूंद के लिए मोहताज होकर रह गया है। जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन के बार बार चक्कर काटने के बावजूद भी सीनियर सिटीजन बख्शी राम की मेहनत 8 माह बीत जाने के बाद भी रंग नहीं आई आई है। चारों ओर से थके हारे और मन में निराशा लिए वृद्ध बक्शी राम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भी कई मर्तबा पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत पत्र भेजा है। लेकिन कोई भी सुनवाई आज दिन तक नहीं हुई है। इतना ही नहीं बल्कि सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल के ध्यान में भी वृद्ध बक्शी राम ने व्यक्तिगत तौर पर मिलकर समस्या से अवगत करवाया। लेकिन वर्तमान में समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। बक्शी राम को मलाल है कि आईपीएच विभाग ने जिस जगह से पानी के कनेक्शन के दो भाग किए हैं। उसके तकरीबन 50 मीटर दूरी पर बक्शी राम का घर है। जहां पर उसके पानी के नल में एक भी बूंद वर्तमान में पानी की नहीं आती है। जबकि उसके विपरीत उसी पाइप से जो कनेक्शन दूसरे पड़ोसी को नीचे की ओर दिया गया है। उसके यहां नियमित तौर पर पानी की सप्लाई आ रही है। भले ही विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया हो। लेकिन समस्य जस की तस बनी हुई है और पानी का बराबर से वितरण ना होने से उनके नल से पानी की बूंद नहीं आ रही है। बक्शी राम ने दोबारा से विभागीय अधिकारियों, मुख्यमंत्री, मंत्री, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि वह पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करके जिंदगी के इस अंतिम पड़ाव पर खड़े 88 वर्षीय वृद्ध को राहत प्रदान की जाए। अन्यथा मजबूरन होकर उन्हें अमरणआसन पर बैठना पड़ेगा और विभागीय अधिकारियों की कारगुजारी का खुलासा अमरणासन्न पर बैठकर करने को विवश होंगे। उन्होंने बताया कि अगर इस दौरान उन्हें कोई भी समस्या आती है। तो उसके लिए सरकार और जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। वहीं दूसरी ओर दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहकार एवं मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी का कहना है कि आईपीएच विभाग का यह कारनामा यहां तक ही नहीं है। बल्कि विभागीय अधिकारियों की कारगुजारी से हर कोई परेशान है। उन्होंने आईपीएच मंत्री और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर अधिकारियों की कर गुजरी के ऊपर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है ताकि जनता राहत की सांस ले सकेगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध बक्शी राम की समस्या को कानूनी कार्यवाही से सुलझाएंगे और काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।Conclusion:बयान :
ममाले पर आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि बुजुर्ग की समस्या ध्यान में है। लेकिन पड़ोस में वातावरण ठीक ना होने से पेयजल की सप्लाई का बराबर वितरण करने में समस्या आई है। जल्द ही समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.