मंडी: प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस गया है. मामला जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बरोटी के बनौड़ गांव का है.
बनौड़ गांव के 88 वर्षीय बक्शी राम से जुड़ा है. जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन के बार बार चक्कर काटने के बावजूद भी सीनियर सिटीजन बख्शी राम को 8 माह बीत जाने के बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं मिला. थक हार कर वृद्ध बक्शी राम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भी कई मर्तबा पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत पत्र भेज चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई आज तक नहीं हुई है.
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को भी बक्शी राम ने मिलकर समस्या से अवगत करवाया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. बक्शी राम को मलाल है कि आईपीएच विभाग ने जिस जगह से पानी के कनेक्शन के दो भाग किए हैं. उसके तकरीबन 50 मीटर दूरी पर बक्शी राम का घर है. जहां पर उसके पानी के नल में एक भी बूंद पानी की नहीं आती है. जबकि उसके विपरीत उसी पाइप से दूसरे पड़ोसी को दिए कनेक्शन में नियमित तौर पर पानी की सप्लाई आ रही है.
बक्शी राम ने दोबारा से विभागीय अधिकारियों, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि वह पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करके जिंदगी के इस अंतिम पड़ाव पर राहत प्रदान की जाए. वरना मजबूरन होकर उन्हें अमरण आनशन पर बैठना पड़ेगा.
.क्या कहता है विभाग
ममाले पर आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि बुजुर्ग की समस्या ध्यान में है, लेकिन पड़ोस में माहौल ठीक ना होने से पेयजल की सप्लाई का बराबर वितरण करने में समस्या आई है. जल्द ही समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा.