ETV Bharat / state

BSL नहर में बहे लापता युवक की तलाश जारी, गोताखोरों की मदद से चला अभियान

रविवार देर शाम सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बीएसएल नहर के पास हुए एक बाइक हादसे के बाद सोमवार को सुबह होते ही बल्ह पुलिस ने घटनास्थल पर गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान की शुरूआत की गई.

BSL नहर में बहे लापता युवक की तलाश
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:11 PM IST

सुंदरनगर: रविवार देर शाम सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बीएसएल नहर के पास हुए एक बाइक हादसे के बाद उससे पर्दा उठना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह होते ही बल्ह पुलिस ने घटनास्थल पर गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान की शुरुआत की गई.

search operation for missing man
BSL नहर में बहे लापता युवक की तलाश

पूरे दिन चले सर्च अभियान में अभी तक लापता व्यक्ति को लेकर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है. गोताखोरों ने घटनास्थल से लेकर दो किलोमीटर आगे तक नहर में सर्च ऑपरेशन किया. वहीं, लापता व्यक्ति की पहचान यादव सिंह (45 वर्ष) निवासी चैलचौक तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है.

हादसे में लापता व्यक्ति बल्ह के रती में वेल्डिंग का कार्य करते थे और हादसे से पहले सुंदरनगर के धारंडा में वेल्डिंग का कार्य करने के उपरांत बाइक पर लापता युवक को छोड़ने बग्गी जा रहे थे. बता दें कि रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक स्कीड होने के कारण उस पर सवार दो युवक बीएसएल नहर में समा गए. वहीं, एक युवक का शव बरामद हो गया, लेकिन दूसरा युवक नहर में बहने के कारण लापता हो गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि हादसे में लापता युवक की शिनाख्त हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. लापता युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी रहेगा. सर्च अभियान में बीबीएमबी के गोताखोरों की सहायता भी ली जाएगी.

सुंदरनगर: रविवार देर शाम सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बीएसएल नहर के पास हुए एक बाइक हादसे के बाद उससे पर्दा उठना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह होते ही बल्ह पुलिस ने घटनास्थल पर गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान की शुरुआत की गई.

search operation for missing man
BSL नहर में बहे लापता युवक की तलाश

पूरे दिन चले सर्च अभियान में अभी तक लापता व्यक्ति को लेकर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है. गोताखोरों ने घटनास्थल से लेकर दो किलोमीटर आगे तक नहर में सर्च ऑपरेशन किया. वहीं, लापता व्यक्ति की पहचान यादव सिंह (45 वर्ष) निवासी चैलचौक तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है.

हादसे में लापता व्यक्ति बल्ह के रती में वेल्डिंग का कार्य करते थे और हादसे से पहले सुंदरनगर के धारंडा में वेल्डिंग का कार्य करने के उपरांत बाइक पर लापता युवक को छोड़ने बग्गी जा रहे थे. बता दें कि रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक स्कीड होने के कारण उस पर सवार दो युवक बीएसएल नहर में समा गए. वहीं, एक युवक का शव बरामद हो गया, लेकिन दूसरा युवक नहर में बहने के कारण लापता हो गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि हादसे में लापता युवक की शिनाख्त हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. लापता युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी रहेगा. सर्च अभियान में बीबीएमबी के गोताखोरों की सहायता भी ली जाएगी.




On 25 Mar 2019 at 6:55 pm, <Nitesh Saini> wrote:

बीएसएल नहर में बहे लापता युवक की तलाश में चला सर्च अभियान, लेकिन गोताखोरों के हाथ खाली

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : रविवार देर शाम सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बीएसएल नहर के साथ हुए एक 
बाइक हादसे के बाद उससे पर्दा उठना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह होते ही बल्ह पुलिस ने घटनास्थल पर माहूंनाग डाईविंग एसोसिएशन महादेव के गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान की शुरूआत की गई। पूरे दिन चले सर्च अभियान में अभी तक लापता व्यक्ति को लेकर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है। गोताखोरों ने घटनास्थल से लेकर दो किलोमीटर आगे तक नहर में सर्च आप्रेशन किया गया। वहीं लापता व्यक्ति की पहचान यादव सिंह(45वर्ष)पुत्र जिंदू राम निवासी चैलचौक तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे में मृत युवक व लापता व्यक्ति बल्ह के रती में बैल्डिंग का कार्य करते थे और हादसे से पहले सुंदरनगर के धारंडा में बैल्डिंग का कार्य करने के उपरांत बुलेट मोटरसाईकिल पर लापता युवक को छोडऩे बग्गी जा रहे थे। मता दें कि रविवार देर शाम एक सडक़ हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल स्कीड होने के कारण उस पर सवार दो युवक बीएसएल नहर में समा गए। वहीं हादसे में एक युवक का शव बरामद हो गया,लेकिन दूसरा युवक नहर में बहने के कारण लापता हो गया है। पुष्टि करते हुए डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि हादसे में लापता युवक की शिनाख् हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। तरनजीत सिंह ने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान में बीबीएमबी के गोताखोरों की सहायता भी ली जाएगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.