करसोग: करसोग में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. वहीं, शनिवार को एसडीएम करसोग अचानक शादियों में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एक शादी समारोह में धाम पकाने के जुर्म में पहला चालान काटा गया.
बाकी अन्य 2 शादियों में निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया. एसडीएम के साथ पुलिस टीम भी थी. शादी समारोह में एसडीएम ने धाम पकाई जाने वाली जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां खाना बनाने वाले शादी समारोह में पहुंचे थे और धाम को पका रहे थे.
इस पर प्रशासन ने आयोजन करने वाले व्यक्ति का चालान काट दिया. उपमंडल में शादी समारोह में धाम पकाने के जुर्म में काटा गया ये पहला चालान है. इसके अतिरिक्त प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर अब शादी में धाम पकाई जाती है या 20 से अधिक लोग समारोह में पाए गए तो अब चालान के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
3 कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
इसके अतिरिक्त एसडीएम ने 3 कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भुट्टी, बलाहनी व केलोधार कंटेंमेंट जोन में पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को राशन भी बांटा गया. इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के एक साथ कई मामले सामने आने के बाद से धारा 144 लागू की गई है. यहां क्षेत्र में किसी को भी आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं हैं. प्रशासन की अनुमति से इन क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सप्लाई भेजी जा रही है.
शादी समारोह में छापेमारी करेगी फ्लाइंग स्क्वायड
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर पहले ही रोक लगा रखी है. ऐसे में उपमंडल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकेंगे. प्रशासन ने इस बारे में भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने अब शादियों पर भी नई बंदिशें लगाई है, जिसके अब शादी समारोह धाम पकाने की अनुमति नहीं होगी.
इसके अतिरिक्त शादियों में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इस सीजन में अभी तक प्रशासन के पास शादियों के लिए 40 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. शादियों का सीजन शुरू होने पर प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया है, जो कभी भी शादी समारोह में पहुंचकर छापेमारी कर सकती है.
शादी समारोह में लापरवाही बरतने पर चालान काटने के साथ होगी एफआईआर दर्ज
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि एक शादी समारोह में धाम पकाने के जुर्म में चालान काटा गया है. इस दौरान 3 शादी समारोह में पहुंच कर निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि अब अगर शादी समारोह में किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो चालान काटने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में न होगा धाम का आयोजन न ही बजेगा डीजे, एक दिन में निपटानी होगी शादी