सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला सहित सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समक्ष बड़ी चुनौती सामने आ रही है. सुंदरनगर में लोग कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाने को लेकर सामने नहीं आ रहे हैं, जिससे प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ चुकी हैं.
लोगों से टेस्ट करवाने की अपील
जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि हाल ही के दिनों में सुंदरनगर की दो जगहों में अधिक मात्रा में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इनमें भोजपुर बाजार और बीबीएमबी कॉलोनी क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इन दोनों जगह पर सैंपलिंग करने के लिए लोगों से अपील की गई थी, लेकिन लोगों की ओर से अच्छा रूझान नहीं आया है.
व्यापारी वर्ग नहीं आ रहा आगे
एसडीएम ने कहा कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 टेस्ट करवाए जाने हैं, लेकिन अभी भी व्यापारी वर्ग टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर कोरोना संक्रमण के मामले आते रहेंगे तो इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाएं.
आढ़तियों के भी होंगे कोरोना टेस्ट
एसडीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों के कोरोना सैंपलिंग की गई है और अभी मिनी सचिवालय में कर्मचारियों के कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं. सुंदरनगर न्यायालय बार एसोसिएशन के मेंबरों के भी कोविड-19 टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, इसके साथ उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी धनोटू के आढ़तियों के भी कोरोना टेस्ट के लिए जाएंगे, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
पढ़ें: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 5 लोगों की मौत, प्रदेश में अब तक 734