सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के तहत ढलवान के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे तुरंत सामुदायिक केंद्र बलद्वाड़ा लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. यहां पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक एक स्कॉर्पियो सड़क से लगभग 250 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र तोता राम गांव सधेड़ा डाकघर सध्याणी बल्ह गभीर रूप से घायल हो गया. वह सरकाघाट से कलखर की ओर जा रहा था. लोगों ने गाड़ी गिरने और किसी के कराहने की आवाज सुनी तो बहुत से लोग हादसा स्थल पर जमा हो गए.
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
इस दौरान किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिसस कर्मी और कुछ लोग बड़ी मशक्कत से घायल को गाड़ी से निकालने के लिए हादसा स्थल पर पहुंचे और बहुत ही मुश्किल से घायल को निकाला गया. बाद में उसे तुरंत सामुदायिक केंद्र बलद्वड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे नेरचौक रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
नेशनल हाइवे जाहू मंडी पर रोजाना हादसे हो रहे हैं
हादसे पुष्टि थाना प्रभारी हटली सतीश कुमार शर्मा ने की. बता दें कि नेशनल हाइवे जाहू मंडी पर रोजाना हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर हादसे चालकों की लापरवाही से हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से ओवर स्पीड वाहनों पर निगरानी रखने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण