सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के सरकारी स्कूलों में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखेत हुए स्वास्थ्य विभाग ने अन्य स्कूलों के स्टाफ की सैंपलिंग और तेज कर दी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और गैर शिक्षक स्टाफ को मिलाकर कुल 150 के करीब सैंपल लिए. इसके अलावा 15 अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए.
स्कूलों में टेस्ट के लिए गए कोरोना सैंपल
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सैंपल जांच के लिए कोविड अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं, सोमवार को कई स्कूलों में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. उन्होंने कहा कि सीएचसी बलद्वाड़ा और पीएचसी फतेहपुर में कोरोना बचाव के लिए कुल 173 को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इनमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहायक, निजी अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा में 86 लोगों व फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र में 87 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
सरकाघाट में शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सरकाघाट में स्कूलों को भी सात फरवरी तक बंद कर दिया गया है, जबकि सरकार दिशा निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों में स्कूल एक फरवरी से खोल दिए गए हैं. वहीं, शिक्षा सत्र खत्म होते देख अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले कई माह से बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूर और रेहड़ी फड़ी वालों को थाने में करवाना होगा पंजीकरण: DC शिमला