सरकाघाट: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सरकाघाट कमेटी ने मंडी जिला में चरमर्राती स्वास्थ्य सेवाओं पर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा. पार्टी सचिव मुनीष शर्मा ने कहा कि जिला भर में विभिन्न अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व डिस्पेंसरियों में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की भारी कमी है. इसके कारण गैर कोरोना संक्रमित मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही उनकी ढंग से जांच नहीं हो पा रही है.
किसी अस्पताल में डॉक्टर या अन्य स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने पर उनकी भरपाई के लिए रिजर्व स्टाफ भी उपलब्ध नहीं होता है, जिस कारण गैर कोरोना संक्रमित मरीजों को भी बेहतर ईलाज उपलब्ध नहीं होता है. अकसर देखा जा रहा है कि कई डॉक्टरों के संक्रमण की चपेट में आने, कुछ के आइसोलेशन में जाने और रिजर्व स्टाफ बिल्कुल न होने के कारण लोगों को मुश्किलें हो रही हैं.
कुछ जगह पर डॉक्टर भी गैर कोरोना मरीजों की नजदीक से जांच करने से कतराने लगे हैं. इन डॉक्टरों के संक्रमित होने या फिर आइसोलेशन में जाने और इसके बाद रिजर्व स्टाफ न होने से अस्पतालों का काम ही ठप हो जाएगा.
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल नेर चौक भी अव्यवस्था का शिकार है. स्टाफ की कमी के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों को भी बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. इतने बड़े अस्पताल का आलम ये है कि यहां कई बार वार्डों में पानी भी उपलब्ध नहीं होता है.
10 दिन पहले भी ऐसी स्थिति थी कि अस्पताल में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं था. अस्पतालों की अव्यवस्था मंडी, गोहर, बालीचौकी, थुनाग, जंजैहली, जोगिंदर नगर, सुंदरनगर, बल्ह, सरकाघाट, बल्द्वाड़ा, धर्मपुर, सन्धोल, लडभड़ोल, पधर हर जगह नजर आती है.
माकपा की सरकाघाट कमेटी ने मांग की है कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के सभी रिक्त पदों को भरा जाये. हर अस्पताल में रिजर्व स्टाफ हर समय उपलब्ध होना चाहिए. इसके अलावा कोविड पॉजिटिव व नॉन पॉजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कारवाई जाये. गैर कोरोना संक्रमित मरीजों की हर अस्पताल में अच्छे से जांच की जाए.
ये भी पढ़ें: हाथरस कांड: दलित शोषण मुक्ति मंच की सिरमौर इकाई ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन