ETV Bharat / state

मंडी में सदगुरु कबीर साहेब के 501वें अंतर्ध्यान दिवस का आयोजन - कबीर साहेब आश्रम दान बग्गी

कबीर साहेब आश्रम दान बग्गी में सदगुरु कबीर साहेब का 501वां अंतर्ध्यान दिवस के मौके पर दीपोत्सव सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कबीर जागु मंदिर डेराबस्सी से पुज्य गुरदेव गुरुदयाल साहेब ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

sadguru kabir saheb 501st Intervention day
सदगुरु कबीर साहेब के 501वें अंतर्ध्यान दिवस का आयोजन
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 6:29 PM IST

मंडीः कबीर साहेब आश्रम दान बग्गी में सदगुरु कबीर साहेब का 501वां अंतर्ध्यान दिवस के मौके पर दीपोत्सव सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कबीर जागु मंदिर डेराबस्सी से पुज्य गुरदेव गुरुदयाल साहेब ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और कार्यक्रम की अध्यक्षता छतीसगढ़ से आए हुए परम संत डॉ. रोहित साहेब ने की.

कार्यक्रम की शुरुआत पुज्य गुरुदेव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत की गई. उसके बाद उपस्थित संतो व संगत ने 501 दीप प्रज्वलित कर कबीर साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस पावन अवसर पर गुरुदयाल साहेब ने कहा कि कबीर साहेब की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है क्योंकि सद्गुरु कबीर साहेब की हर एक साखी मानव जीवन को सार्थक करने के लिए उपयोगी है. उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने हर जन मानुष झुठे आडम्बरों से दूर रहने का संदेश दिया है. कबीर साहेब काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल पुष्प पर अवतरित हुए और मगहर में जब शरीर को छोड़ा तो भी कमल पुष्प बनकर अंतर्ध्यान हो गए थे.

वीडियो रिपोर्ट.

छतीसगढ़ से आए हुए डॉ. रोहित साहेब ने कहा कि कबीर साहेब ने दुनिया के भर्म को तोड़ा है. धारणा है कि जो व्यक्ति मगहर में मृत्यु को प्राप्त करता है, उसे गधे की योनी में जाना पड़ता है. कबीर साहेब ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ने के लिए स्वयं मगहर में अपने शरीर का त्याग किया, जिससे लोगों का भ्रम समाप्त हो जाए भक्ति से ही मोक्ष मिलता है.

डॉ. रोहित साहेब ने कहा कि कबीर साहेब के अंतर्ध्यान होने के बाद हिंदुओ ने मंदिर और मुसलमानों ने मंझार बनाया है. जिसका आज भी मगहर में साक्षात प्रमाण है. इस मौके पर महंत दीनदयाल साहेब व पाठी मनी राम ने भी अपनी वाणी से संगत को निहाल किया.

इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बुद्धि सिंह बबलू ने आई हुई संगत का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर कबीर मंदिर हराबाग जोगिंद्र नगर,कबीर मंदिर टारना, कबीर मंदिर पुलघराट मंडी और कबीर आश्रम दान बग्गी की संगत ने भाग लिया.

मंडीः कबीर साहेब आश्रम दान बग्गी में सदगुरु कबीर साहेब का 501वां अंतर्ध्यान दिवस के मौके पर दीपोत्सव सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कबीर जागु मंदिर डेराबस्सी से पुज्य गुरदेव गुरुदयाल साहेब ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और कार्यक्रम की अध्यक्षता छतीसगढ़ से आए हुए परम संत डॉ. रोहित साहेब ने की.

कार्यक्रम की शुरुआत पुज्य गुरुदेव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत की गई. उसके बाद उपस्थित संतो व संगत ने 501 दीप प्रज्वलित कर कबीर साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस पावन अवसर पर गुरुदयाल साहेब ने कहा कि कबीर साहेब की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है क्योंकि सद्गुरु कबीर साहेब की हर एक साखी मानव जीवन को सार्थक करने के लिए उपयोगी है. उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने हर जन मानुष झुठे आडम्बरों से दूर रहने का संदेश दिया है. कबीर साहेब काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल पुष्प पर अवतरित हुए और मगहर में जब शरीर को छोड़ा तो भी कमल पुष्प बनकर अंतर्ध्यान हो गए थे.

वीडियो रिपोर्ट.

छतीसगढ़ से आए हुए डॉ. रोहित साहेब ने कहा कि कबीर साहेब ने दुनिया के भर्म को तोड़ा है. धारणा है कि जो व्यक्ति मगहर में मृत्यु को प्राप्त करता है, उसे गधे की योनी में जाना पड़ता है. कबीर साहेब ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ने के लिए स्वयं मगहर में अपने शरीर का त्याग किया, जिससे लोगों का भ्रम समाप्त हो जाए भक्ति से ही मोक्ष मिलता है.

डॉ. रोहित साहेब ने कहा कि कबीर साहेब के अंतर्ध्यान होने के बाद हिंदुओ ने मंदिर और मुसलमानों ने मंझार बनाया है. जिसका आज भी मगहर में साक्षात प्रमाण है. इस मौके पर महंत दीनदयाल साहेब व पाठी मनी राम ने भी अपनी वाणी से संगत को निहाल किया.

इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बुद्धि सिंह बबलू ने आई हुई संगत का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर कबीर मंदिर हराबाग जोगिंद्र नगर,कबीर मंदिर टारना, कबीर मंदिर पुलघराट मंडी और कबीर आश्रम दान बग्गी की संगत ने भाग लिया.

Intro:सदगुरु कबीर साहेब के 501वें अंतर्ध्यान दिवस का आयोजन, 501 दीप प्रज्वलित कर कबीर साहेब को श्रद्धा सुमन किये अर्पितBody:एंकर : कबीर साहेब आश्रम दान बग्गी में सदगुरु कबीर साहेब का 501वां अंतर्ध्यान दिवस के मौके पर दीपोत्सव सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कबीर जागु मंदिर डेराबस्सी से पुज्य गुरदेव गुरुदयाल साहेब ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता छतीसगढ़ से आए हुए परम संत डॉ. रोहित साहेब ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पुज्य गुरुदेव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत की गई। उसके बाद उपस्थित संतो व संगत ने 501 दीप प्रज्वलित कर कबीर साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस पावन अवसर पर गुरुदयाल साहेब ने कहा कि कबीर साहेब की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है क्योंकि सद्गुरु कबीर साहेब की हर एक साखी मानव जीवन को सार्थक करने के लिए उपयोगी है।  उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने हर जन मानुष झुठे आडम्बरों से दूर रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल पुष्प पर अवतरित हुए और मगहर में जब शरीर को छोड़ा तो भी कमल पुष्प बनकर अंतर्ध्यान हो गए। छतीसगढ़ से आए हुए डॉ. रोहित साहेब ने कहा कि कबीर साहेब ने दुनियां के भरम को तोड़ा है। लोगों का कहना था कि जो व्यक्ति मगहर में मृत्यु को प्राप्त करता है उसे गधे की योनी में जाना पड़ता है। कबीर साहेब ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ने के लिए स्वयं मगहर में अपने शरीर का त्याग किया ताकि लोगों का भ्रम समाप्त हो जाए भक्ति से ही मोक्ष मिलता है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब के अंतर्ध्यान होने के बाद  हिंदुओ ने मंदिर और मुसलमानों ने मंझार बनाया है जिसका आज भी मगहर में साक्षात प्रमाण है। इस मौके पर महंत दीनदयाल साहेब व पाठी मनी राम ने भी अपनी वाणी से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बुद्धि सिंह बबलू ने आई हुई संगत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कबीर मंदिर हराबाग जोगिंद्र नगर,कबीर मंदिर टारना, कबीर मंदिर पुलघराट मंडी और कबीर आश्रम दान बग्गी की संगत ने भाग लिया।Conclusion:बाइट : गुरुद्वारा कमेटी प्रधान बुद्धि सिंह बबलू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.