मंडीःछोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी आने वाले पर्यटक अब रोपवे पर सवार होकर शहर को निहार सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार मास्टर प्लान बना रही है. जल्द ही डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. यह जानकारी भ्यूली में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दी.
डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार मंडी शहर में रोपवे का निर्माण करवाने जा रही है. यह रोपवे टारना माता मंदिर से हेलीपोर्ट और हेलीपोर्ट से ढांगसीधार के लिए बनेगा. इस रोपवे से पूरी छोटी काशी को निहारा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसकी डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
बता दें कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर के निर्देश पर नवगठित नगर निगम मंडी के दौरे पर हैं. इस दौरान वह शहर के सभी 15 वार्डों में जाकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं और उनका समाधान भी कर रहे हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी शहर के विकास के लिए जनता के सुझाव भी ले रहे हैं.
हर सुविधा मुहैया करवाना सरकार का उद्देश्य
महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नवगठित नगर निगम में राज्य सरकार हर सुविधा मुहैया करवाना चाहती है और इसी के चलते वह प्रत्येक वार्ड में जाकर वहां की जनता से मिलकर विकास से संबंधित सुझाव ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में शामिल किए गए हैं वहां पर भी एक समान दृष्टि से विकास किया जाएगा. सड़क, पानी, रास्तों और लाइटों की जो मुलभूत सुविधाएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाएगा. पूरे शहर के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है, जिसके बाद फिर शहर के विकास के लिए सरकार की तरफ से धन मुहैया करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- ईटीवी भारत की खबर का असर: खंगाले जाएंगे जनरल जोरावर सिंह की जन्मस्थली के तथ्य