ETV Bharat / state

मंडी में विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - समीक्षा बैठक

मंडी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन, उपायुक्त ऋग्वेदन ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

मंडी में विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:42 PM IST

मंडी: जिला मंडी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी मंडी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वीकृत विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें. उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन पर पड़े गड्डों को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह ठीक किया जाए.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बेसहारा पशुओं के पुनर्वास के लिए बाली चौकी और मुरारी मन्दिर के पास पशु अभ्यारण स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर निदेशक पशु पालन विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित की जा चुकी है. उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आदेश दिए कि बैठक के दौरान रेहडी , सब्जी और फल विक्रेताओं को पहचान पत्र जारी करने के निर्णय को शीघ्र अमलीजामा पहनाएं.

Mandi Review meeting
मंडी में विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय मंडी में बनने वाले सभागार को लेकर भाषा अधिकारी मंडी को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर वनमण्डलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से चिन्हित स्थल का निरीक्षण करें ताकि इस दिशा में आागमी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि सर्कट हाउस के लिए बनने वाले सर्कुलर रोड का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा. सर्कुलर रोड के निर्माण सम्बन्धी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. इसके साथ बैठक में अनाज मंडी के निर्माण जैसे मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विकास कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

मंडी: जिला मंडी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी मंडी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वीकृत विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें. उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन पर पड़े गड्डों को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह ठीक किया जाए.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बेसहारा पशुओं के पुनर्वास के लिए बाली चौकी और मुरारी मन्दिर के पास पशु अभ्यारण स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर निदेशक पशु पालन विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित की जा चुकी है. उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आदेश दिए कि बैठक के दौरान रेहडी , सब्जी और फल विक्रेताओं को पहचान पत्र जारी करने के निर्णय को शीघ्र अमलीजामा पहनाएं.

Mandi Review meeting
मंडी में विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय मंडी में बनने वाले सभागार को लेकर भाषा अधिकारी मंडी को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर वनमण्डलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से चिन्हित स्थल का निरीक्षण करें ताकि इस दिशा में आागमी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि सर्कट हाउस के लिए बनने वाले सर्कुलर रोड का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा. सर्कुलर रोड के निर्माण सम्बन्धी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. इसके साथ बैठक में अनाज मंडी के निर्माण जैसे मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विकास कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

Intro:मंडी : जिला मंडी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की सोमवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऋग्वेदन ठाकुर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वीकृत विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोर लेन पर पड़े गड्डों को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह ठीक किया जाए ताकि इन गड्डों की वजह से कोई दुर्घटना न हो सके।


Body:उन्होंने कहा आवारा पशुओं के पुनर्वास के लिए बाली चौकी और मुरारी मन्दिर के समीप पशु अभ्यारण स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर निदेशक पशु पालन विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित की जा चुकी है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आदेश दिए कि विगत बैठक के दौरान रेहडी वालों, सब्जी व फल विक्रेताओं को पहचान पत्र जारी करने के निर्णय को शीघ्र अमलीजामा पहनाएं। अनाधिकृत रूप से फल व सब्जी विक्रेताओं पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय मंडी में बनने वाले सभागार को लेकर भाषा अधिकारी मंडी को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर वनमण्डलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से चिन्हित स्थल का निरीक्षण करें ताकि इस दिशा में आागमी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि सर्कट हाउस के लिए बनने वाले सर्कुलर रोड का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। सर्कुलर रोड के निर्माण सम्बन्धी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा बैठक में अनाज मंडी के निर्माण जैसे मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
Conclusion:इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, सहायक आयुक्त संजय कुमार, नगर परिषद कार्यकारी आधिकारी बीआर नेगी, एनएचएआई के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.