ETV Bharat / state

बाप बड़ा न भइया...सबसे बड़ा रुपइया: विदेश में काम दिलवाने के बहाने रिश्तेदारों से ठगे लाखों रुपये - पुलिस में शिकायत

सुंदरनगर में अपने ही रिश्तेदार ने युवाओं को विदेश मे काम दिलवाने के बहाने लूट लिया. विदेश में काम करने के सपने को पूरा करने के लिए एक युवक ने करीब 2.5 लाख रूपए बर्बाद कर दिए. पीड़ितों ने अब पुलिस में शिकायत कर जांच की मांग की है.

विदेश में काम दिलवाने के बहाने रिश्तेदार ने युवाओं को ठगा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:57 PM IST

मंडीः अब पैसों के चक्कर में रिश्‍तेदार ही ठग बनने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से सामने आया है. अपनों ने ही काम की चाह रखने वाले लोगों को विदेश में काम के सपने दिखाए और पैसे लेकर टूरिस्ट वीजा पर ही मलेशिया भेज दिया. इसके बाद मलेशिया में काम न बनता देख भारतीय युवा किसी तरह वापिस अपने देश पहुंचे.

वीडियो

सुंदरनगर से युवा निक्कू राम और सुंदर राम ने बताया कि उनके कबूतरबाज रिश्‍तेदार जीत राम ने विदेश में काम करने का ऑफर दिया. इसके बाद रिश्तेदार ने पीड़ितों को यह कहकर अप्रैल 2019 को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा कि आपको मलेशिया में पहुंच कर ही वर्क वीजा बनाया जाएगा. पीड़ित युवाओं ने बताया कि वहां पर कुछ काम नहीं दिया गया और वे लोग बाकी बचा हुआ पैसा भी वहां पर खाने और रहने पर खर्च करके घर वापिस आ गए.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

पीड़ित निक्कू राम ने कहा कि उन्होंने जीत राम के खाते लाखों रुपये ट्रांसफर किए. अब ठग रिश्तेदार पीडितों से बात नहीं कर रहा है. अब अपने पैसे वापिस लेने के लिए पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की है. सकारात्मक कार्रवाई न होने पर सोमवार को युवा पीड़ित एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मिले और उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई. इसके साथ ही पीड़ितों ने मामले में अब कोर्ट का सहारा लेने का फैसला भी ले लिया है.

मंडीः अब पैसों के चक्कर में रिश्‍तेदार ही ठग बनने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से सामने आया है. अपनों ने ही काम की चाह रखने वाले लोगों को विदेश में काम के सपने दिखाए और पैसे लेकर टूरिस्ट वीजा पर ही मलेशिया भेज दिया. इसके बाद मलेशिया में काम न बनता देख भारतीय युवा किसी तरह वापिस अपने देश पहुंचे.

वीडियो

सुंदरनगर से युवा निक्कू राम और सुंदर राम ने बताया कि उनके कबूतरबाज रिश्‍तेदार जीत राम ने विदेश में काम करने का ऑफर दिया. इसके बाद रिश्तेदार ने पीड़ितों को यह कहकर अप्रैल 2019 को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा कि आपको मलेशिया में पहुंच कर ही वर्क वीजा बनाया जाएगा. पीड़ित युवाओं ने बताया कि वहां पर कुछ काम नहीं दिया गया और वे लोग बाकी बचा हुआ पैसा भी वहां पर खाने और रहने पर खर्च करके घर वापिस आ गए.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

पीड़ित निक्कू राम ने कहा कि उन्होंने जीत राम के खाते लाखों रुपये ट्रांसफर किए. अब ठग रिश्तेदार पीडितों से बात नहीं कर रहा है. अब अपने पैसे वापिस लेने के लिए पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की है. सकारात्मक कार्रवाई न होने पर सोमवार को युवा पीड़ित एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मिले और उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई. इसके साथ ही पीड़ितों ने मामले में अब कोर्ट का सहारा लेने का फैसला भी ले लिया है.

Intro:मंडी। देश में बेरोजगारी का स्तर कितना हो गया है इसका पता इस बात से चल रहा है कि अब पैसों के चक्कर में रिश्‍तेदार ही ठग बनने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में देखने को मिल रहा है। यहां पर भी अपनों ने ही काम की चाह रखने वाले लोगों को विदेश में काम के सब्जबाग दिखाए। बाद में कुछ पैसे लेकर युवाओं को मलेशिया टूरिस्ट वीजा पर ही भेज दिया। इसके बाद काम न बनता देख युवा किसी तरह वापिस अपने वतन पहुंचे।Body: सुंदरनगर के युवा निक्कू राम व सुंदर राम बताते हैं कि उन्हे उनके कबूतरबाज रिश्‍तेदार जीत राम ने विदेश में काम करने का आफर दिया जिसे इन्होंंने मान लिया। इसके बाद कबूतरबाज ने इन्हेंं यह कहकर अप्रैल 2019 को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा कि वहां पर ही वर्क वीजा बनाया जाएगा। लेकिन युवाओं के अनुसार वहां पर कुछ काम नहीं दिया गया और वे लोग बाकी बचा हुआ पैसा भी वहां पर खाने व रहने पर खर्च करके घर वापिस आ गए। निक्कू राम बताते हैं कि उन्होने जीत राम के खाते में और कुछ जगहों पर कैश के रूप में करीब ढाई लाख रूपए अपनी गाढ़ी कमाई के खर्च कर डाले। अब ठग इनसे बात नहीं कर रहा है जिसके चलते इन्होने अपने पैसे वापिस करवाने के लिए एक शिकायत पुलिस को सौंपी लेकिन उस पर भी कुछ सकारात्मक कार्यवाही न होते देख सोमवार को युवा एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मिले और उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई। इसके साथ ही इन्होने मामले में अब कोर्ट का सहारा लेने का फैसला भी ले लिया है। युवाओं ने इसकी शिकायत अब कोर्ट में देने का फैसला लिया है।

बाइट - निक्कू राम, ठगी का शिकार युवाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.