मंडी: दूसरी बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद रामस्वरूप शर्मा ने शनिवार को दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर को जाता है.
पढ़ें- मोदी के नाम पर सांसद ने दी मंडयाली धाम, परोसी गई PM की फेवरेट 'सेपू बड़ी'
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाएं बनाईं. जिससे देशभर में भाजपा के पक्ष में एक माहौल बना. वहीं, प्रदेश में अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया, जिससे हिमाचल में भाजपा को प्रचंड जीत मिली.
रामस्वरूप ने कहा कि अगर मुखिया का कार्य बेहतर होगा तो परिवार के तमाम सदस्यों को उसका फायदा मिलता है. बीते पांच सालों में वे लगातार संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहे व इसी बीच विधानसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से मतदाताओं ने 17 विधानसभा क्षेत्र में से 14 को भाजपा की झोली में डाला. जहां से भाजपा की नींव मजबूत हुई. जिसके फलस्वरूप लंबे अरसे के बाद मंडी को मुख्यमंत्री का पद नसीब हुआ. इस पद के चलते संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी का भी सहयोग किया.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को बड़े पैमाने परलीड मिली व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया. उन्होंने इस रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संसदीय क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को बधाई दी.
पढ़ें- इन 11 उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा, 36 पोलिंग बूथों पर 'चाणक्य' के पोते की उड़ी धज्जियां