ETV Bharat / state

दिल्ली में सीएम जयराम से मिले रामस्वरूप शर्मा, पीएम मोदी व मुख्यमंत्री को दिया जीत का श्रेय - दिल्ली

2014 लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय सीट से जीत के बाद सांसद बने रामस्वरूप शर्मा पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में फिर मैदान में उतारा. इस लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा को 4.05 लाख मतों से रिकॉर्ड जीत मिली.

सीएम जयराम से मिले रामस्वरूप शर्मा
author img

By

Published : May 26, 2019, 6:24 AM IST

मंडी: दूसरी बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद रामस्वरूप शर्मा ने शनिवार को दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर को जाता है.

पढ़ें- मोदी के नाम पर सांसद ने दी मंडयाली धाम, परोसी गई PM की फेवरेट 'सेपू बड़ी'

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाएं बनाईं. जिससे देशभर में भाजपा के पक्ष में एक माहौल बना. वहीं, प्रदेश में अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया, जिससे हिमाचल में भाजपा को प्रचंड जीत मिली.

ramswaroop sharma met CM jairam
सीएम जयराम से मिले रामस्वरूप शर्मा

रामस्वरूप ने कहा कि अगर मुखिया का कार्य बेहतर होगा तो परिवार के तमाम सदस्यों को उसका फायदा मिलता है. बीते पांच सालों में वे लगातार संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहे व इसी बीच विधानसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से मतदाताओं ने 17 विधानसभा क्षेत्र में से 14 को भाजपा की झोली में डाला. जहां से भाजपा की नींव मजबूत हुई. जिसके फलस्वरूप लंबे अरसे के बाद मंडी को मुख्यमंत्री का पद नसीब हुआ. इस पद के चलते संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी का भी सहयोग किया.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को बड़े पैमाने परलीड मिली व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया. उन्होंने इस रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संसदीय क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को बधाई दी.

पढ़ें- इन 11 उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा, 36 पोलिंग बूथों पर 'चाणक्य' के पोते की उड़ी धज्जियां

मंडी: दूसरी बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद रामस्वरूप शर्मा ने शनिवार को दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर को जाता है.

पढ़ें- मोदी के नाम पर सांसद ने दी मंडयाली धाम, परोसी गई PM की फेवरेट 'सेपू बड़ी'

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाएं बनाईं. जिससे देशभर में भाजपा के पक्ष में एक माहौल बना. वहीं, प्रदेश में अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया, जिससे हिमाचल में भाजपा को प्रचंड जीत मिली.

ramswaroop sharma met CM jairam
सीएम जयराम से मिले रामस्वरूप शर्मा

रामस्वरूप ने कहा कि अगर मुखिया का कार्य बेहतर होगा तो परिवार के तमाम सदस्यों को उसका फायदा मिलता है. बीते पांच सालों में वे लगातार संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहे व इसी बीच विधानसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से मतदाताओं ने 17 विधानसभा क्षेत्र में से 14 को भाजपा की झोली में डाला. जहां से भाजपा की नींव मजबूत हुई. जिसके फलस्वरूप लंबे अरसे के बाद मंडी को मुख्यमंत्री का पद नसीब हुआ. इस पद के चलते संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी का भी सहयोग किया.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को बड़े पैमाने परलीड मिली व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया. उन्होंने इस रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संसदीय क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को बधाई दी.

पढ़ें- इन 11 उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा, 36 पोलिंग बूथों पर 'चाणक्य' के पोते की उड़ी धज्जियां

Intro:मंडी। दूसरी बार मंडी लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद रामस्वरूप शर्मा ने दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा की बेहतर छवि बनाई, उससे देश व प्रदेश में भाजपा को प्रचंड जीत मिली।


Body:उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाएं बनाई, उससे देशभर में भाजपा के पक्ष में एक माहौल बना। जबकि प्रदेश में अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया, उससे हिमाचल में भाजपा को प्रचंड जीत मिली। उन्होंने कहा कि यदि मुखिया का कार्य बेहतर होगा तो परिवार के तमाम सदस्यों को उसका फायदा मिलता है। कहा कि गत पांच सालों में वह लगातार संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहे तथा इसी बीच विधानसभा चुनावों में मंडी संसदीय क्षेत्र से मतदाताओं ने 17 विस क्षेत्र में से 14 को भाजपा की झोली में डाला जहां से भाजपा की नींव मजबूत हुई। लंबे अरसे के बाद मंडी को मुख्यमंत्री का पद नसीब हुआ। इस पद के चलते संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी का भी सहयोग किया। लोकसभा के सभी 17 विस क्षेत्रों से  भाजपा को बड़े पैमाने पर लीड मिली तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया। उन्होंने इस रिकार्ड तोड़ जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संसदीय क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को बधाई भी दी है।



Conclusion:बता दें कि रामस्वरूप शर्मा को 4.05 लाख मतों से रिकॉर्ड जीत मिली है। रिकॉर्ड मतों से मिली जीत से हर कोई दंग है।


नोट फ़ोटो ई मेल से भेजा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.