मंडी: जिला मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर की तुलाह पंचायत में लोक निर्माण विभाग के एक मजदूर की कुछ लोगों ने मिलकर निर्मम पिटाई कर दी. घटना में मजदूर को चोटें आई हैं. मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
पढ़ें- बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना ने खास तरीके से दी PM मोदी को जीत की बधाई, फोटो हुई वायरल
घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम पीड़ित मजदूर अपना कामकाज निपटा कर घर जा रहा था. समाहली गांव में कुछ लोगों के साथ मजदूर की किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद गर्मा गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची. मारपीट के बाद मजदूर को ढांक से फेंक कर आरोपी फरार हो गए.
घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. आरोप है कि मजदूर के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उसकी कमीज पर खून से चोर भी लिख दिया. हालांकि पुलिस ने इस तरह के तथ्य को लेकर इंकार कर रही है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
डीएसपी मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हर तथ्य को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें- VIDEO: जख्मी तेंदुए को देख जमा हुई भीड़, तेंदुओं की आपसी लड़ाई में हुआ था घायल