ETV Bharat / state

मजदूर को पीटने के बाद ढांक से फेंक दिया, कमीज पर खून से चोर लिख कर मरने के लिए छोड़ा - beaten

जोगिंद्रनगर में किसी बात को लेकर बहस के बाद कुछ लोगों ने पीडब्ल्यूडी मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपियों ने घायल मजदूर की कमीज पर खून से चोर लिख कर उसे ढांक से फेंक दिया.

अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित मजदूर
author img

By

Published : May 25, 2019, 5:20 AM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर की तुलाह पंचायत में लोक निर्माण विभाग के एक मजदूर की कुछ लोगों ने मिलकर निर्मम पिटाई कर दी. घटना में मजदूर को चोटें आई हैं. मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

पढ़ें- बॉलीवुड 'क्‍वीन' कंगना ने खास तरीके से दी PM मोदी को जीत की बधाई, फोटो हुई वायरल

घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम पीड़ित मजदूर अपना कामकाज निपटा कर घर जा रहा था. समाहली गांव में कुछ लोगों के साथ मजदूर की किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद गर्मा गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची. मारपीट के बाद मजदूर को ढांक से फेंक कर आरोपी फरार हो गए.

injured labour
अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित मजदूर

घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया गया. आरोप है कि मजदूर के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उसकी कमीज पर खून से चोर भी लिख दिया. हालांकि पुलिस ने इस तरह के तथ्‍य को लेकर इंकार कर रही है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

injured labour
पीड़ित मजदूर

डीएसपी मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हर तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- VIDEO: जख्मी तेंदुए को देख जमा हुई भीड़, तेंदुओं की आपसी लड़ाई में हुआ था घायल

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर की तुलाह पंचायत में लोक निर्माण विभाग के एक मजदूर की कुछ लोगों ने मिलकर निर्मम पिटाई कर दी. घटना में मजदूर को चोटें आई हैं. मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

पढ़ें- बॉलीवुड 'क्‍वीन' कंगना ने खास तरीके से दी PM मोदी को जीत की बधाई, फोटो हुई वायरल

घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम पीड़ित मजदूर अपना कामकाज निपटा कर घर जा रहा था. समाहली गांव में कुछ लोगों के साथ मजदूर की किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद गर्मा गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची. मारपीट के बाद मजदूर को ढांक से फेंक कर आरोपी फरार हो गए.

injured labour
अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित मजदूर

घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया गया. आरोप है कि मजदूर के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उसकी कमीज पर खून से चोर भी लिख दिया. हालांकि पुलिस ने इस तरह के तथ्‍य को लेकर इंकार कर रही है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

injured labour
पीड़ित मजदूर

डीएसपी मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हर तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- VIDEO: जख्मी तेंदुए को देख जमा हुई भीड़, तेंदुओं की आपसी लड़ाई में हुआ था घायल

मजदूर की निर्मम पिटाई कर कमीज में खून से लिख दिया चोर
जोगिंद्रनगर की तुलाह पंचायत का मामला, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मंडी। उपमंडल जोगिंद्रनगर की तुलाह पंचायत में लोक निर्माण विभाग के एक मजदूर की कुछ लोगों ने मिलकर निर्मम पिटाई कर दी। जिससे मजदूर को चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्‍यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि वीरवार देर शाम मजदूर दीप कुमार अपना कामकाज निपटा कर घर जा रहा था। इस बीच समाहली गांव में कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। मामला खूब गरमा गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद मजदूर को ढांक में फेंक दिया। बाद में उसे उपचार के लिए नजदीक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान पहुंचाया गया। आरोप है कि मजदूर के साथ मारपीट कर उसकी कमीज पर खून से चोर भी लिख दिया। हालांकि पुलिस ने इस तरह के तथ्‍य को लेकर अभी इंकार कर रही है, लेकिन मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी  मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि हर तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.