मंडी: 73वां राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह मंडी जिला के पद्धर में आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया और फिर परेड का निरीक्षण करके सलामी ली. अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में अब तक हुए विकास पर विस्तार से जानकारी दी और उनकी सरकार के किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया.
कोरोना योद्धाओं को अतिरिक्त मानदेय
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कोरोना योद्धाओं को अप्रैल और मई महीने में 1500 रूपए प्रति महीने की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा. यह मानदेय वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्बॉयज और आशा कार्यकर्ताओं को ही दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संकट की स्थिति में यही लोग मरीज का परिवार की तरह ख्याल रख रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के होटल कारोबारियों को भी राहत का ऐलान किया.
बिजली-पानी के डिमांड शुल्क किए स्थगित
होटल कारोबारियों के लिए इंटरेस्ट सबमिशन स्कीम को तीन महीनों के लिए बढ़ाने की घोषणा की. वहीं बिजली-पानी के डिमांड शुल्क दो महीनों के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. प्राईवेट स्कूलों को भी यही छूट दी गई है. इस शुल्क को बाद में जमा करवाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. प्रदेश के ट्रांस्पोर्टर सेक्टर के लिए भी इंटरेस्ट सबमिशन स्कीम तैयार करने की बात मुख्यमंत्री ने कही. उन्होंने कहा कि स्टेज कैरिज से वसूले जाने वाले एसआरटी और कांट्रेक्ट कैरिज और टैक्सियों से वसूले जाने वाले टैक्स में दो महीनें यानी अप्रैल और जून में 50 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान
समारोह में सीएम ने 135 स्कूटियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह स्कूटियां प्रदेश के सभी थानों में महिला सहायता डेस्कों के लिए दी गई हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होंगी. वहीं सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अन्य विभूतियों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी