करसोग: लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए करसोग प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन का कहना है कि यहां अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाने हैं. जिसके लिए सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 पोलिंग स्टेशन हैं. जिसमे 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिला वोटरों की संख्या अधिक है. लोकसभा चुनाव में इस बार करसोग में कुल 72,760 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 35942 महिला और 36818 पुरूष वोटर हैं. यहां महिला वोटरों की भागीदारी पुरूषों की तुलना में 49.39 फीसदी है.
यहां 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. ऐसे में यहां नेताओं की तकदीर की चाबी महिलाओं के हाथों में रहेगी. राजनीतिक दल भी चुनाव में महिलाओं के महत्व को समझन लगे हैं. करसोग सहित प्रदेश भर में हुई चुनावी जनसभाओं में राजनीतिक दल महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का गुणगान करते नहीं थकते.