ETV Bharat / state

करसोग के 30 पोलिंग बूथों पर महिला वोटर्स की संख्या अधिक, मतदान के लिए तैयारियां पूरी

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 पोलिंग स्टेशन हैं. जिसमे 30 पोलिंग स्टेशनों में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. लोकसभा चुनाव में इस बार करसोग में कुल 72,760 मतदाता वोट डालेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:29 PM IST

करसोग: लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए करसोग प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन का कहना है कि यहां अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाने हैं. जिसके लिए सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 पोलिंग स्टेशन हैं. जिसमे 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिला वोटरों की संख्या अधिक है. लोकसभा चुनाव में इस बार करसोग में कुल 72,760 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 35942 महिला और 36818 पुरूष वोटर हैं. यहां महिला वोटरों की भागीदारी पुरूषों की तुलना में 49.39 फीसदी है.

यहां 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. ऐसे में यहां नेताओं की तकदीर की चाबी महिलाओं के हाथों में रहेगी. राजनीतिक दल भी चुनाव में महिलाओं के महत्व को समझन लगे हैं. करसोग सहित प्रदेश भर में हुई चुनावी जनसभाओं में राजनीतिक दल महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का गुणगान करते नहीं थकते.

करसोग: लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए करसोग प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन का कहना है कि यहां अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाने हैं. जिसके लिए सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 पोलिंग स्टेशन हैं. जिसमे 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिला वोटरों की संख्या अधिक है. लोकसभा चुनाव में इस बार करसोग में कुल 72,760 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 35942 महिला और 36818 पुरूष वोटर हैं. यहां महिला वोटरों की भागीदारी पुरूषों की तुलना में 49.39 फीसदी है.

यहां 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. ऐसे में यहां नेताओं की तकदीर की चाबी महिलाओं के हाथों में रहेगी. राजनीतिक दल भी चुनाव में महिलाओं के महत्व को समझन लगे हैं. करसोग सहित प्रदेश भर में हुई चुनावी जनसभाओं में राजनीतिक दल महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का गुणगान करते नहीं थकते.


---------- Forwarded message ---------
From:rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Thu, May 9, 2019, 4:34 PM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


एक्सक्लूसिव:


करसोग के 35 मतदान केंद्रों पर महिलाओं के हाथ नेता की तकदीर


करसोग


राजनीति में भले ही महिलाओं की भागीदारी को कम करके आंका जाता रहा हो, लेकिन नेताओं को महिलाओं का सहयोग मिले बिना सत्ता की चौखट पार करना मुश्किल है। 21 वीं सदी की महिलाओं में राजनीतिक पार्टियों का गणित  बनाने और बिगाड़ने की कूवत है। करसोग विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 30 पोलिंग स्टेशनों पर महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। ऐसे में यहां नेताओं की तकदीर की चाबी महिलाओं के हाथों में रहेगी। करसोग में कुल मतदाताओं की संख्या 72760 है। इसमें 35942 महिला मतदाता है, वहीं 36818 पुरूष मतदाता हैं। इस तरह से महिला वोटरों की भागीदारी पुरूषों की तुलना में 49.39 फीसदी है। जोकि पुरूषों से मात्र रर1.21 फीसदी ही कम है। राजनीतिक दल भी चुनाओं में महिलाओं के महत्व को समझन लगेंं हैं। करसोग सहित प्रदेश भर में हुई चुनावी जनसभाओं में नेेताजी महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का गुणगान करते नहीं थकते। ताकि महिला वोटरों को आकर्षित किया जा सके।  सहायक निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि  अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाने हैं। जिसके लिए सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं।

पोलिंग स्टेशनों पर अधिक महिला मतदाता:

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत  करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 पोलिंग स्टेशन हैं। जिसमे 30 पोलिंग स्टेशनों में महिला वोटरों की संख्या अधिक है। इसमें शोरशन-1, लोअर करसोग, चुराग, कोट, ममेल, कनेरी, दबरोट, काओ, जेहड़ो, बाग कश्मीर, अलसिंडी, नांज, भण्डाणु, रन्डोल, भगड़ा कांडी, खडगन, बखरौट, बलिंड़ी, बाग, खेरी, तत्तापानी, रिखनी, सनारली, सपनोट, नरास, कलशन, करसग-2 व थनाली शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक महिला शोरशन -1 में 1084 है, जबकि सबसे कम 1000 महिला वोटर थनाली मतदान केंद्र में है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.