सरकाघाट: पुलिस थाना हटली को दो दिन के लिए बंद किया गया है. आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. इस बात की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने की है.
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हटली थाना को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. क्योंकि मंगलवार को यहां पर पांच पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कुछ दिन पहले यहां पर तीन पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
48 घंटों के लिए बंद
उन्होंने कहा कि कोरोना को काबू करने के लिए थाने को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है. 48 घंटों के बाद थाने को खोल दिया जाएगा. बता दें कि हटली थाना में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक हटली थाना के 8 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
संक्रमण की चेन को तोड़ने की कोशिश
बुधवार को हटली थाना के 5 अन्य पुलिस कर्मियों के सैंपल भी लिए गए हैं. बलद्वाड़ा में इससे पहले भी दर्जनों कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और यहां पर कुछ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा लोगों से बार बार मास्क पहनने और सामाजिक दूरी रखने को कहा जा रहा है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.