मंडी : उपमंडल की ग्राम पंचायत पांगणा में पूर्व वार्ड मेंबर के घर पर सरकारी सीमेंट बरामद होने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. यहां बुधवार को पुलिस ने पूर्व वार्ड मेंबर के घर पहुंच कर सीमेंट से संबधित रिकॉर्ड मांगा. जिस पर पूर्व वार्ड सदस्य अभी तक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी है.
पुलिस ने की पूर्व वार्ड मेंबर से पूछताछ
पुलिस सीमेंट कनेक्शन को लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है. इसमें ये सीमेंट किस कार्य के लिए लाया गया था और काम के उपयोग में न होकर आखिर कैसे ये सीमेंट पूर्व वार्ड मेबर के घर पर पहुंचा, अगर अभी कार्य पूरा होने को बाकी बचा है, इसको देखते हुए सीमेंट को पूर्व वार्ड मेंबर के घर पर रखा गया था तो इसमें 12 बैग खोलने की क्या जरूरत थी. इन दिनों पूर्व वार्ड मेंबर के घर का भी कार्य चला है.
पूर्व वार्ड मेंबर नीलम शर्मा पर केस दर्ज
इस तरह से सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग को लेकर भी शक की सुई पूर्व वार्ड सदस्य की ओर घूम रही है. इस मामले की सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व वार्ड मेंबर नीलम शर्मा के घर पर दबिश दी थी. इस दौरान घर पर सरकारी सीमेंट के 25 बैग बरामद किए गए थे. जिसमें 12 बैग खुले थे, इसके अतिरिक्त 13 बैग सीमेंट से भरे थे. पुलिस ने इस जुर्म में नीलम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसकी तह तक जाने के लिए अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस बारे में पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़े :- 1950 में मंडी को बनाया गया था नगर पालिका, स्वामी कृष्णनंद पहली बार चुनाव जीतकर बने थे अध्यक्ष